Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

ऑड-ईवन स्कीम : मैं नहीं मानता कि इसकी जरूरत थी : गडकरी

राजधानी दिल्ली में ऑड-ईवन पॉलिसी को लागू किए जाने के फैसले पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने असहमति जताई है । सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सड़कों पर निजी वाहनों के चलने को लेकर ४ से १५ नवंबर तक ऑड-ईवन पॉलिसी लागू करने का ऐलान किया है । इस पर असहमति जताते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, मैं नहीं मानता कि इसकी जरूरत थी । हमने जो रिंग रोड बनाया है, उससे शहर के प्रदूषण में बड़ी कमी आई है । अगले २ सालों में हमारी स्कीमों से दिल्ली प्रदूषण से मुक्त हो जाएगी । बता दें कि केंद्र सरकार ने हरियाणा और राजस्थान से उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों को आने-जाने वाले वाहनों को दिल्ली से परे रखने के लिए ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का निर्माण किया है । केंद्रीय परिवहन मंत्री ने प्रदूषण कम करने के लिए ऑड-ईवन लागू करने पर इसी निर्माण कार्य का हवाला देते हुए कहा कि इसकी जरूरत नहीं है । इससे ऐसे वाहन दिल्ली नहीं आते, जिन्हें अब तक दूसरे राज्यों के सफर के लिए दिल्ली होकर जाना पड़ता था । दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने न्न्क्क सरकार पर निशाना साधा है । सीएम अरविंद केजरीवाल के ऐलान के बाद उन्होंने कहा कि दिल्ली में जब प्रदूषण कम हो रहा है तो ऑड-ईवन लागू करने की क्या जरूरत है । यह एक बेहद सख्त कदम है, जिसे सिर्फ इमजेर्ंसी में लगाना चाहिए । उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल को लोगों को परेशान करने में मजा आता है । इस समय ऑड-ईवन लागू करने की घोषणा करना केवल एक चुनावी स्टंट है । पेरिफेरल रोड बनाने के लिए जो ४८६ करोड़ रुपये दिल्ली सरकार को देने थे, वो तो दिए नहीं और प्रदूषण कम हुआ तो उसका श्रेय लेने आ गए । दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने सवाल किया, जो इलेक्ट्रिक बसें आनी थीं, वो कहां हैं । इन्होंने ४.५ साल तो कुछ किया नहीं, अब चुनाव आ रहे हैं, तो स्टंटबाजी कर रहे हैं । एक तरफ विज्ञापन देकर कह रहे हैं कि प्रदूषण कम हो रहा है, दूसरी तरफ ऑड ईवन लागू करने की बात कह रहे हैं ।

Related posts

PM किसान सम्मान निधि : लाभार्थियों को नहीं मिल रही रकम

aapnugujarat

बिहार विधानसभा चुनाव : पीएम मोदी 12 रैलियों को करेंगे संबोधित

editor

૧.૩૦ લાખ લોકોએ બાબા બર્ફાનીનાં દર્શન કર્યાં

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1