Aapnu Gujarat
રમતગમત

हमेशा से टेस्ट क्रिकेट में छाप छोड़ना चाहता था : बुमराह

अपने करियर की शुरुआत में सीमित ओवरों का विशेषज्ञ करार दिए गए गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शुक्रवार को कहा कि टेस्ट क्रिकेट में भी मनचाही सफलता मिलना सपना सच होने जैसा है । बुमराह ने १२ टेस्ट में ६२ विकेट ले लिए हैं । उन्हें सीमित ओवरों का गेंदबाज माना जाता था, लेकिन जब मौके मिले तो उन्होंने साबित किया कि वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में सुपरहिट हैं । बुमराह ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा, मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट काफी महत्वपूर्ण था और मैं हमेशा टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता था । मैं ऐसा क्रिकेटर नहीं बनना चाहता था जो टी२० और वनडे ही खेले । मैं टेस्ट क्रिकेट को काफी अहमियत देता हूं और इसमें हमेशा से छाप छोड़ना चाहता था । उन्होंने कहा, मेरा यह मानना रहा है कि मैने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और टेस्ट में भी कर सकता हूं । अभी सफर शुरू हुआ है । सिर्फ १२ टेस्ट खेले हैं लेकिन यह सपना सच होने जैसा है । बुमराह ने कहा, सफेद जर्सी में खेलने का अहसास ही अलग है । टीम की सफलता में योगदान देने से मुझे काफी संतोष मिलता है । टेस्ट क्रिकेट में हैटट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने बुमराह ने कहा, ज्यादा से ज्यादा टेस्ट खेलकर आत्मविश्वास बढ़ा है और उसी की वजह से लय कायम रख सका ।

Related posts

डि विलियर्स को संन्यास से वापसी के लिए कह सकते हैं : बाउचर

aapnugujarat

सिनसिनाटी ओपन टेनिस में खेलेंगी शारापोवा और वीनस

aapnugujarat

अनु रानी ने रचा इतिहास, फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1