Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

चालान का कहर: 1 लाख 41 हजार का चालान कटा..!

चालान का कहर जारी है। दिल्ली में राजस्थान के एक ट्रक का ओवर लोडिंग की वजह से एक लाख 41 हजार 700 रुपये का चालान काटा गया। दरअसल राजस्थान के इस ट्रक का चालान ओवर लोंडिंग यानी की तय सीमा से ज्यादा माल लदे होने की वजह से काटा गया है। हालांकि यह चालान दिल्ली पुलिस ने नहीं बल्कि स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने काटा है।

पिछले कुछ दिनों में देश से ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जो हैरान करने वाले हैं. कहीं किसी बाइक वाले का 23 हजार का चालान कटा है तो किसी ऑटो वाले को 59 हजार रुपये भरने पड़े हैं. दिल्ली, गुरुग्राम, बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में ट्रैफिक पुलिस ने अभी तक चालान काटकर लाखों रुपये वसूल कर लिए हैं.

बता दें की बीते 10 दिनों में लगातार दिल्ली से आई हजारों रुपये के चालान कटने की खबर से लोग अब ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए दिख रहे हैं। चालान कटने की खबर से लोग अब संयमित होकर वाहन चला रहे हैं राजधानी दिल्ली के कई चौराहे ऐसे थे, जहां लोग पहले ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते थे जिसके चलते या तो हादसे होते थे या फिर ट्रैफिक जाम की समस्या खड़ी होती थी।

Related posts

વડાપ્રધાન મોદી ૬૬ ટકા સાથે લોકપ્રિયતા મામલે દુનિયામાં પ્રથમ સ્થાને

editor

યોગી રાજમાં કાયદો અને વ્યવસ્થા નષ્ટ થયાં છે : પ્રિયંકા

editor

લોકસભા અનિશ્ચિત મુદ્દત માટે મોકૂફ : સત્રમાં ૧૨ બિલ પસાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1