Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

अफगान: 9/11 की 18वीं बरसी पर काबुल में US दूतावास पर आतंकी हमला

अमेरिका में वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर ट्विन टावर पर आतंकी हमले की 18वीं बरसी पर अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल में बड़े धमाके की खबर है। यह धमाका काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास के पास हुआ है। अभी तक किसी संगठन ने धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाके की जगह धुआं उठते देखा गया। यह एक तरह का रॉकेट ब्लास्ट था। यह घटना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा तालिबान नेताओं के साथ शांति वार्ता रद्द करने के फैसले के बाद हुई। वार्ता 8 सितंबर को कैंप डेविड में होनी थी।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने काबुल में 5 सितंबर को हुए कार धमाके में एक अमेरिकी सैनिक समेत 12 लोगों की मौत के बाद यह फैसला किया। इससे पहले अफगानिस्तान के मैडन वर्दक प्रांत में अमेरिका के एयरस्ट्राइक में करीब सात नागरिकों की मौत हो गई। यह हमला रविवार को हुआ। प्रांत के निवासियों ने सरकार से घटना की जांच करने की अपील की है।

Related posts

અમેરિકામાં સાયબર એટેક

editor

પાકિસ્તાનને સાઉદી ૮ અબજ ડોલરનું પેકેજ આપવા સંમત

aapnugujarat

‘Nation of Terror’ Iran has made attacks on Tanker : Trump

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1