Aapnu Gujarat
ગુજરાત

सरदार सरोवर का जलस्तर १३६ मीटर के पार पहुंच गया

गुजरात में भारी बारिश के कारण सरदार सरोवर बांध का जलस्तर १३६ मीटर के पार पहुंचने के बाद प्रदेश सरकार ने नर्मदा नदी के किनारे बसे गांवों के लिये चेतावनी जारी की है । बांध में इससे पहले २०१७ में जलस्तर १३८ मीटर तक पहुंचा था । जलस्तर अभी १३६.२१ मीटर है और अधिकारियों ने इस बांध के ३० गेटों में से २३ गेट खोल दिये हैं । सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड (एसएसएनएनएल) के नियंत्रण कक्ष ने सूचित किया कि बांध में ६.४७ लाख क्यूसेक पानी आया जिसमें से ६.१६ लाख क्यूसेक पानी को बांध के ३० में से २३ गेट खोल कर नदी में छोड़ा जा रहा है ।
एसएसएनएनएल द्वारा रविवार रात जारी बाढ़ की चेतावनी में नर्मदा, वडोदरा और भरूच जिलों में नदी के किनारे रह रहे ग्रामीणों के साथ ही अधिकारियों से भी नदी में पानी के बहाव को लेकर सतर्क रहने को कहा गया है क्योंकि इसके तटबंध तोड़ने की आशंका बनी हुई है ।राज्य सरकार की विज्ञप्ति के मुताबिक सरदार सरोवर बांध में पानी लगभग ९१ फीसद बढ़ चुका है । नर्मदा के जिला कलेक्टर आई के पटेल ने सोमवार को एक आदेश जारी कर जिले के अधिकारियों को सतर्क रहने और बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने से किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिये एहतियाती उपाय सुनिश्चित करने को कहा है । विज्ञप्ति के मुताबिक गुजरात में वार्षिक वर्षा औसत की १०९.९९ फीसद बारिश हो चुकी है । राज्य के ३३ में से २२ जिलों में १०० फीसद बारिश हो चुकी है ।

Related posts

ડભોઈમાં નેશનલ વોટર ડે ની ઉજવણી કરાઈ

editor

ગોધરામા MLA સી.કે.રાઉલજીનાં હસ્તે સહાયચેકનું વિતરણ

editor

કડી શહેરમાં સ્વચ્છતાનો પ્રચાર પ્રસાર તેમજ સફાઈ કામદારોનું સન્માન કરાયું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1