Aapnu Gujarat
Uncategorized

गाय आधारित स्टार्ट अप लाया जाएगा : वल्लभ कथीरिया

कामधेनु आयोग अब स्टार्ट अप के जरिए गाय के गोबर व गोमूत्र की मार्केटिंग करके गोपालकों की आय बढ़ाएगा । सरकार गोपालन के लिए ६० फीसद तक अनुदान बढ़ाने पर विचार कर रही है । राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के अध्यक्ष वल्लभ कथीरिया ने कहा कि गाय आधारित स्टार्ट अप लाया जाएगा । युवाओं को गाय आधारित व्यवसाय के लिए प्रेरित किया जाएगा । गाय से अब तक दूध, घी के जरिए ही धन अर्जित किया जाता है, लेकिन गोमूत्र के औषधीय उपयोग व गोबर के कृषि में उपयोग का प्रशिक्षण देकर युवाओं की आय को बढ़ाया जाएगा । इसके लिए कथीरिया ने गांधीनगर स्थित उद्यमिता विकास संस्थान के प्राध्यापकों व छात्रों से मिलकर काउ बेस्ड बिजनेस मॉडल को युवाओं के लिए आकर्षक बनाने पर चर्चा की । गुजरात गोसेवा आयोग के अध्यक्ष रहते डॉ कथीरिया ने गुजरात में गायों के संरक्षण के लिए गाय अभयारण्य बनाने की भी योजना बनाई थी । महात्मा गांधी की जन्मस्थली पोरबंदर के पास १२०० एकड़ भूमि पर दस हजार गायों को रखे जाने की योजना पर काम चल रहा है । कथीरिया ने बताया कि सरकार काउ ट्यूरिज्म सर्किंट का भी विचार कर रही है । देश की खास प्रजाति की गायों वाले राज्य उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, गोवा आदि राज्यों को इससे जोड़कर पर्यटन सर्किंट बनाने की भी योजना है । सरकार गोसंरक्षण से जुड़े कायोेर्ं को लगातार प्रेरित कर रही है । सरकार इस क्षेत्र के स्टार्ट अप के लिए ६० फीसद तक अनुदान बढ़ाएगी । फरवरी, २०१९ में ही सरकार ने ५०० करोड़ रुपये की धनराशि के साथ कामधेनु आयोग शुरू किया था ।

Related posts

સોમનાથ મહાદેવની પદયાત્રાએ આવેલ સ્વામી આત્મારામજી મહારાજ… ૮૦ વર્ષે ૮૦ હજાર કિલોમીટર યાત્રાનો લક્ષ્યાંક પુર્ણ કરવા સંકલ્પ

aapnugujarat

देशवासियों को मिलेगी मुफ्त कोरोना वैक्सीन : केंद्रीय मंत्री सारंगी

editor

કૈલાસ માનસરોવર યાત્રા થશે મોંઘી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1