Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अंबाजी मेले में भक्तों की भारी भीड़ बनी रही

अंबाजी मेले में भक्तों की भारी भीड़ रही है । अंबाजी मेले को ध्यान में लेकर एसटी द्वारा भी विशेष व्यवस्था की गई है जिसकी वजह से हजारों लोगों ने इसका लाभ लिया है । यह प्रवाह फिलहाल जारी रहने की संभावना है । भादरवी पूर्णिमा के अवसर पर अंबाजी में महामेला आयोजित किया जा रहा है । इस महामेले में यात्रियों को योग्य सुविधा मिले इस उद्देश्य से, एसटी निगम द्वारा अतिरिक्त बसों का संचालन किया गया है । जिसमें ८ सितंबर को पालनपुर, मेहसाणा, हिम्मतनगर और अहमदाबाद विभाग द्वारा १२९६ ट्रीप, आयोजन द्वारा निगम को एक ही दिन में २८,०५, ७१५ की आय हुई है । आगे कुल ३४९ वाहनों द्वारा ४४,६८६ यात्रियों ने लाभ लिया है । इस दौरान एसटी निगम की बसों द्वारा १,०२,७३० किमी. की दूरी पूरी की गई यह एसटी निगम के सचिव की अखबारी सूची में बताया है कि, मेले को लेकर अभूतपूर्व उत्साह भक्तों में देखने को मिल रहा है । मेले की वजह से अंबाजी जाते मार्गों पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है । अलग-अलग जगहों पर संगठनों के स्वैच्छिक लोग सेवा के लिए सक्रिय हुए हैं । भक्तों की सेवा के लिए चाय-कॉफी, नास्ता और भोजन के लिए शिविर लगाया गया है । गुजरात से ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं । यह पैदलयात्री माता के दर्शन करने के लिए उत्साहित हुए हैं । यात्रियों की सुविधा को ध्यान में लेकर एसटी विभाग की तरफ से भी अतिरिक्त की बसें चलाई जा रही है । जिला प्रशासन से भी विशेष व्यवस्था की गई है । भक्त माता के दर्शन आसान तरीके से कर सके इसके लिए व्यवस्था की जा रही है । गांधीनगर, अहमदाबाद से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं । मोटा चिलोडा, हिम्मतनगर होकर अंबाजी जाते सड़कों पर जय अंबे की जयघोष सुनने को मिल रहा है । भक्तों में श्रद्धा अभूतपूर्व देखने को मिल रही है । इसके अलावा चांदखेडा-गांधीनगर, रिंगरोड, चिलोडा, हिम्मतनगर सड़कों पर रात दिन माता के रथ और ध्वजा के साथ भक्त दिखाई दे रहे हैं ।

Related posts

વિરમગામમાં જળજીલણી એકાદશીએ ઠાકોરજીની પાલખી કાઢવામાં આવી

aapnugujarat

લદાખ, જમ્મૂ કાશ્મીર અને લખનૌની દુર્ઘટનામા મોરારીબાપુની તત્કાલ સહાય

editor

નર્મદા જિલ્લામાં ચારથી વધુ વ્યક્તિઓની કોઇ મંડળી-સરઘસ માટે મનાઇ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1