Aapnu Gujarat
ગુજરાત

हाईकोर्ट में नये कानून भवन का सीएम द्वारा लोकार्पण

राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी द्वारा गुजरात हाईकोर्ट में नवनिर्मित कानून भवन का सोमवार को लोकार्पण किया गया । सोमवार के लोकार्पण समारोह में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश आर. सुभाष रेड्डी और जस्टिस एमआर. शाह विशेष उपस्थित हुए, जिनकी उपस्थिति काफी उल्लेखनीय रही । उल्लेखनीय है कि, राज्य के कानून विभाग द्वारा करीब ३९ करोड़ रुपये के खर्च से कानून भवन को तैयार किया गया है, जो सरकारी वकीलों, कानून अधिकारियों सहित के लोगों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा ।
गुजरात हाईकोर्ट में फिलहाल पुराना कानून भवन कार्यरत है लेकिन बहुत समय पहले बने होने की वजह से सुविधा की कमी थी । इसके साथ-साथ बदलते समय के साथ इसमें ढांचाकीय सुविध में बदलने की आवश्यकता थी । अभ नये कानून भवन का विशाल बैठक व्यवस्था, आधुनिक सुविधा और टेक्नोलॉजी युक्त बनाया गया है । भवन में कॉन्फरंस रुम, रेकॉर्ड रुम, वकील जनरल चैंबर, एडिशनल गवर्नमेंट प्लीडर चैंबर सहित अन्य सुविधा की वजह से पक्षकारों और कानून विभाग के साथ जुड़े हुए कर्मचारियों-अधिकारियों को अपना केस ब्रिफिंग कर सकेंगे । गुजरात हाईकोर्ट में बनाया गया यह कानून भवन का सोमवार को सीएम द्वारा लोकार्पण किया गया, इस अवसर पर गुजरात हाईकोर्ट के कार्यकारी चीफ जस्टिस अनंत एस दवे, राज्य के कानूनमंत्री भूपेंद्रसिंह चुडासमा, गृह और कानून राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा और केंद्र के सोलीसीटर जनरल तुषार मेहता उपस्थित हुए । लोकार्पण समारोह में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश आर.सुभाष, रेड्डी और जस्टिस एमआर. शाह विशेष उपस्थित हुए ।
इसके अलावा गुजरात हाईकोर्ट के वकील जनरल कमल बी त्रिवेदी, एडिशनल वकील जनरल प्रकाश.के. जानी, गवर्मेन्ट प्लीडर मनीषाबहन लव कुमार, राज्य के कानून विभाग के इंचार्ज सचिव मिलन दवे सहित हाईकोर्ट के सीनियर वकीलों और अन्य दिग्गज विशेष उपस्थित हुए ।

Related posts

ગુજરાતના વાતાવરણમાં પલટો, ઘણા વિસ્તારોમાં ભારે પવન-કરા સાથે વરસાદ પડ્યો

aapnugujarat

ધ્રાંગધ્રાના હરીપર ગામ પાસે આવેલો ૪૨ વર્ષ જૂનો પાણીનો ટાંકો ધરાશાઇ થતા હાલાકી

aapnugujarat

મંત્રીશ્રી રાજેન્દ્ર ત્રિવેદીએ વડોદરા જિલ્લામાં ૬૮મા વન મહોત્સવ હેઠળ વૃક્ષારોપણનો કરાવ્યો પ્રારંભ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1