Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

कांग्रेस के बुरे दिन, खुलेगी ८४ दंगे पर कमलनाथ की फाइल

पी. चिदंबरम, डी. के. शिवकुमार जैसे कांग्रेस नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों के कसते शिकंजे के बीच अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं । पहले से ही मध्य प्रदेश कांग्रेस में अंतर्कलह की चुनौती से जूझ रहे कमलनाथ के लिए एक और बुरी खबर है । गृह मंत्रालय उनके खिलाफ १९८४ सिख विरोधी दंगों के मामले को दोबारा खोलने जा रहा है । केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ १९८४ के सिख विरोधी दंगों के मामलों को फिर से खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है । शिरोमणि अकाली दल के दिल्ली के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोमवार को यह जानकारी दी । सिरसा ने एक ट्‌वीट में कहा, अकाली दल के लिए एक बड़ी जीत । १९८४ में सिखों के नरसंहार में कमलनाथ के कथित तौर पर शामिल होने के मामलों को एसआईटी ने दोबारा खोला । पिछले साल मैंने गृह मंत्रालय से अनुरोध किया था जिसके बाद मंत्रालय ने कमलनाथ के खिलाफ ताजा सबूतों पर विचार करते हुए केस नंबर ६०१/८४ को दोबारा खोलने का नोटिफिकेशन जारी किया है । अकाली विधायक और दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी के प्रमुख सिरसा ने कहा कि एसआईटी कमलनाथ के खिलाफ लगे आरोपों की जांच कर रही है । उन्होंने १९८४ में दिल्ली स्थित रकाबगंज गुरुद्वारे में हुई हिंसा का खास जिक्र किया । एक अन्य ट्‌वीट में उन्होंने लिखा, केस को दोबारा खोलने के लिए मैं एसआईटी को धन्यवाद देता हूं । जिन चश्मदीदों ने कमलनाथ को सिखों की हत्या करते देखा था, उन लोगों से मेरा अनुरोध है कि वे आगे आएं और गवाह बनें । डरने की कोई जरूरत नहीं है । सिरसा ने मीडिया से बाचतीत में यह भी दावा किया कि दो गवाह कमलनाथ के खिलाफ गवाही देंगे । उन्होंने कहा, दो गवाह अपना लिखित बयान देने को तैयार हैं । हमने उनसे आज ही बात की है । जांच कर रही एसआईटी को हमने सूचित किया है । वह कोई एक दिन तय करके गवाही लेगी । सिरसा ने बताया कि उन्होंने दोनों गवाहों को सुरक्षा देने की भी मांग उठाई है क्योंकि दोनों एक राज्य के सीएम के खिलाफ गवाही देने वाले हैं । अकाली नेता ने कहा, जल्द ही वह (कमलनाथ) गिरफ्तार होंगे और सज्जन कुमार जैसे हश्र का सामना करेंगे ।

Related posts

ગુજરાતમાં ૪૮ કલાકમાં ભારે વરસાદની આગાહી

aapnugujarat

નવેમ્બરમાં આર્જેન્ટિનામાં મોદી-જિનપિંગની મુલાકાત થશે

aapnugujarat

ભવ્ય રામ મંદિરનું નિર્માણ જરૂરી છે : મોહન ભાગવત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1