Aapnu Gujarat
રમતગમત

जितने भी बल्लेबाज देखे, उनमें स्मिथ हैं बेस्ट : टिम पेन

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने अपनी टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की तारीफ करते हुए उन्हें अब तक का बेस्ट बल्लेबाज करार दिया। एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में रविवार को इंग्लैंड को 185 रनों से करारी मात देकर ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज ट्रोफी अपने पास बरकरार रखेगी। पेन ने चौथा टेस्ट जीतने के बाद कहा कि उनकी टीम इस जीत की हकदार थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 8 विकेट पर 497 रन बनाकर घोषित की जिसके बाद इंग्लैंड को 301 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 6 विकेट पर 186 रन बनाकर घोषित की और इंग्लैंड को 383 रन का टारगेट मिला जिसके जवाब में इंग्लिश टीम 197 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान स्मिथ को मैन ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने पहली पारी में दोहरा शतक जड़ा। हमने इस मुकाबले में हमेशा शांत रहने की कोशिश की। हेडिंग्ले टेस्ट मैच के बाद पूरे सप्ताह हमने खुद को संभाला और इस जीत की तैयारी की। टीम को वही मिला है, जिसकी वह हकदार थी। मॉर्नस (लाबुशाने) ने गेंद से भी अच्छा काम किया। मैंने अब तक जितने भी खिलाड़ी देखें हैं, स्मिथ उनमें बेस्ट हैं। इंग्लैंड को दबाव में लाने से खिलाड़ियों का मनोबल काफी ऊंचा था। ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार एशेज सीरीज जीती थी और इस बार भी उसने अब 2-1 की बढ़त बना ली है। इस जीत के बाद अब एशेज ऑस्ट्रेलिया के पास ही बरकरार रहेगा। कप्तान ने कहा, मैं बहुत खुश हूं। इस टीम ने पिछले 12-18 महीनों में बहुत कुछ दिखाया है। यह अब तक एक अविश्वसनीय सीरीज रही है। हम यहां मैच जीतने आए थे ना केवज एशेज बरकरार रखने। अब हम सीरीज का समापन 3-1 से करना पसंद करेंगे।

Related posts

लंका प्रीमियर लीग में खेलेंगे मुनाफ पटेल

editor

સિનિયર ખેલાડીઓ રેગિંગ કરતા હતા : રૈના

editor

ગુજરાતે બેંગ્લોરને પ્લેઓફની બહાર ફેંકી દીધું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1