Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

सूडान के राष्ट्रपति बशीर को सत्ता से हटाने के बाद पहले मंत्रिमंडल का गठन

सूडान के पूर्व राष्ट्रपति उमर अल-बशीर को अप्रैल में सत्ता से बाहर किए जाने के बाद सरकार बनाने के समझौते के तहत पहली बार मंत्रिमंडल का गठन किया गया, जिसमें तीन महिलाओं को शामिल किया गया है। असमा अब्दाला सूडान की पहली विदेश मंत्री बनी हैं और उनके साथ ही अन्य दो महिलाओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।
सूडान में सेना द्वारा अप्रैल में तख्तापलट किए जाने के बाद राष्ट्रपति उमर अल बशीर को जेल भेज दिया गया था। बशीर पर विदेशी धन को अवैध तरीके से हासिल करने और उसके इस्तेमाल करने का आरोप है। इसके बाद सूडान के प्रदर्शनकारी नेता और सैन्य शासक एक संयुक्त नागरिक-सैन्य प्रशासक परिषद के गठन के लिए सहमत हो गए थे।
इस समझौते के तहत ही इस मंत्रिमंडल का गठन हुआ है। इसमें एक संयुक्त सैन्य-नागरिक परिषद और एक विधायी निकाय भी शामिल है, जिसका गठन तीन महीने के अंदर किया जाएगा। ये तीनों निकाय करीब तीन वर्ष से अधिक समय तक सूडान का शासन संभालेंगे, इसके बाद चुनाव होंगे।

Related posts

તાલિબાનની ધમકીથી ગભરાયા બાદ તુર્કીએ અમેરિકાની મદદ માંગી

editor

Rajnath Singh will meet French Prez Macron and fly in Rafale after performing ‘Shastra Puja’

aapnugujarat

ચાઈના એરલાઈન્સે ભારતીયોને કર્યા હડધૂત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1