Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

कमांडर अभिनंदन वर्तमान की कॉकपिट में वापसी की

पाकिस्तान के एफ-१६ लडाकू विमान को गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की आखिरकार आसमान में वापसी हो गई । पाकिस्तान की हिरासत से छूटने के छह महीने बाद सोमवार को इस जाबांज पायलट ने वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ के साथ मिग-२१ में उड़ान भरी । बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी विमानों को खदेड़ने और एफ-१६ जैसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमान को मार गिराने वाले अभिनंदन को स्वतंत्रता दिवस पर वीर चक्र से सम्मानित किया गया था । बुधवार को पठानकोट एयरबेस से विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने मिग-२१ के ट्रेनर वर्जन के जरिए आसमान में अपनी वापसी की । बड़ी बात यह है कि इस अहम मौैके पर उनका उत्साह बढ़ाने के लिए वायुसेना प्रमुख धनोआ भी विमान में मौजूद रहे । धनोआ भी मिग-२१ के पायलट रह चुके है । उन्होंने करगिल युद्ध के समय १७ स्क्वैड्रन की कमान संभालते हुए यह विमान उड़ाया था । बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन एक बड़ा चेहरा बने थे । अभिनंदन के भारत लौटने के बाद उनके दोबारा विमान उड़ाने पर सस्पेंस बन गया था । हालांकि तब एयरफोर्स चीफ धनोआ ने साफ किया था कि मेडिकल फिटनेस के बाद अभिनंदन दोबारा विमान उड़ाएंगे । पिछले महिने आईएएफ बेंगलुरु के इंस्टिट्युट ऑफ एरोस्पेस मेडिसिन ने अभिनंदन वर्तमान को दोबारा उड़ान भराने की मंजुरी दे दी थी । इस मंजुरी से पहले उनकी मेडिकल जांच की गई और वह इस जांच में पूरी तरह पास हो गए ।

Related posts

અનિલ અંબાણી હવે અખબાર સમુહો, પત્રકારો અને રાજકારણીઓ સામે કરેલાં કેસ પાછા ખેંચશે

aapnugujarat

३० साल से कांग्रेस के लिए अभेद्य किला बनी भोपाल सीट : दिग्विजय सिंह हो सकते हैं उम्मीदवार

aapnugujarat

ગુજરાતનાં ધારાસભ્યો સહિત પદાધિકારીના પગાર-ભથ્થામાં વધારો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1