Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

३० साल से कांग्रेस के लिए अभेद्य किला बनी भोपाल सीट : दिग्विजय सिंह हो सकते हैं उम्मीदवार

मध्य प्रदेश में डेढ़ दशक बाद सत्ता में लौटी कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए भी तैयारी तेज कर दी है । चुनाव के लिए विभिन्न समितियों के गठन के साथ ही जमीनी कार्यकर्ताओं की राय जानने के लिए संसदीय स्तर पर पर्यवेक्षक भेजे जा रहे है । कांग्रेस के लिए राजधानी भोपाल की सीट अभी भी अभेद्य किला बनी हुई है, जहां ३० सालों से पार्टी को जीत नसीब नहीं हुई है । अब पार्टी ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को भोपाल से उतारने की तैयारी कर रही है । शनिवार को नई दिल्ली में आम चुनावों के लिए प्रत्याशियों के बारे में चर्चा के लिए बैठक बोनी है । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमिटि के चीफ कमलनाथ को पार्टी की सर्वे रिपोर्ट सौंप दी गई हैं । सूत्रों के अनुसार प्रदेश कांग्रेस ने रिपोर्ट में बताया है कि भोपाल की सीट को बीजेपी के छीनने के लिए दिग्विजय सिंह ही सबसे उपयुक्त प्रत्याशी होंगे । मध्य प्रदेश कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने बताया, भोपाल के दो विधायक, आरिफ अकील और पी.सी. शर्मा दोनों ही दिग्विजय सिंह के वफादार माने जाते है । पार्टी नेतृत्व दिग्विजय सिंह को भोपाल या फिर राजगढ़ से चुनाव मैदान में उतार सकती है । सीएम बनने से पहले दिग्विजय राजगढ़ से सांसद रह चुके है । भोपाल सीट के लिए दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दिक्षित के बेटे तथा पूर्व सांसद संदीय दीक्षित की उम्मीदवारी की भी चर्चा है । भोपाल के अलावा इंदौर से कैबिनेट मंत्री जीतु पटवारी खुद या फिर अपनी पत्नी रेणुका के लिए टिकट की मांग रहे है ।

Related posts

ખાંડ ઉદ્યોગ માટે ૫૫૦૦ કરોડ રૂપિયાનું પેકેજ મંજુર

aapnugujarat

बिहार को पीएम मोदी ने दी 294 करोड़ की सौगात

editor

સિદ્ધુને ૩૪ વર્ષ જૂના રોડ રેજ કેસમાં ૧ વર્ષની સજા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1