Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अब सुभाषब्रिज को रिपेर किया जाएगा

वर्ष १९६२ में बनी साबरमती नदी पर सुभाषब्रिज के एक्सपान्शन गेप चौड़ा होने जाने से पुरानी बेरिंग बदलने की जरूरत खड़ी हो गई है । जिसकी वजह से साबरमती नदी पर बनी ५६ वर्ष पुरानी सुभाषब्रिज की रिपेरिंग के लिए २.२५ करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे । जिसकी वजह से अब हर रविवार को सुभाषब्रिज आवागमन के लिए बंद रखा जाएगा । म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा ब्रिज के एक्सपान्शन जोइन्ट और बेरिंग बदलने का काम करने का आयोजन किया गया है । जिसकी वजह से आगामी दो महीने तक हर रविवार को सुभाषब्रिज बंद रखा जाएगा । जिसकी वजह से उस दिन सभी प्रकार के वाहनों को वैकल्पिक रूट का उपयोग करना पड़ेगा ।
उल्लेखनीय है कि, वर्ष १९६२ में बनी साबरमती नदी पर सुभाषब्रिज के एक्सपान्शन गेप चौड़ा हो गया है । ब्रिज के ऊपर के हिस्से में बड़े दरार हो गये है । यह दरार वाहनचालकों के लिए भयंकर बन रही है । इसके साथ ब्रिज की बेरिंग पुरानी हो गई है । प्रशासन के एक सर्वे के अनुसार, सुभाषब्रिज के छोटे-बड़े बेरिंग की स्थिति बदल गई होने से ४० एमएम का एक्सपान्शन गेप बढ़कर ६० एमएम से ज्यादा हो गया है । इस दौरान डेप्युटी म्युनिसिपल कमिशनर जेएस. प्रजापति ने बताया है कि, सुभाषब्रिज की रिपेरिंग के लिए हर रविवार निश्चित किया गया है । बेरिंग काफी पुरानी हो जाने से इसे ग्रीसिंग से साफ करके बेरिंग की मूवमेन्ट को आसान करने का काम किया जाएगा । समारकाम के लिए सुभाषब्रिज बंद रखना पड़े ऐसा है । हालांकि, लोगों को काफी परेशानी नहीं हो और रविवार को ट्राफिक कम होने से हर रविवार को सुबह से रात तक सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन के लिए बंद रखा जाएगा । शाहीबाग से आरटीओ जाने के लिए रिवरफ्रन्ट होकर दधीची ब्रिज से वाडज जा सकेंगे । रिवरफ्रन्ट के रोड से दधीची ब्रिज का उपयोग करना होगा । भारी वाहनों द्वारा शाहीबाग पुलिस कमिशनर ऑफिस से दधीची ब्रिज का उपयोग करना पड़ेगा ।

Related posts

ચોટીલાની ૩૪થી વધુ શાળાઓમાં પાણીની સુવિધા નથી

aapnugujarat

ભાજપના નેતાઓ છેતરપિંડી કરે છે : શંકરસિંહ

aapnugujarat

નરેશ કનોડિયાનું કોરાનાના કારણે નિધન

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1