Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू

उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू हो गई है। इसके साथ ही यात्रियों के 17वें दल को आगे की यात्रा के लिए रवाना किया गया, जबकि 14वें दल को बूंदी से वापस धारचूला बुला लिया गया है। वहीं यात्रा के संचालन को लेकर पूरी तरह से संशय भी खत्म हो गया है। पिथौरागढ़ जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार स्थगित यात्रा को गुरुवार को पिथौरागढ़ के धारचूला से आगे के लिए रवाना किया गया है। 17वां दल पिछले 3 दिनों से धारचूला आधार शिविर में रूका हुआ था जबकि कैलाश मानसरोवर की परिक्रमा करके लौटे 14वें दल के यात्रियों को सुरक्षा के लिहाज से गूंजी शिविर में रोका गया था। इस दल के सभी यात्री गुरुवार को मालपा होते हुए पिथौरागढ़ पहुंच गए हैं। इसके अतिरिक्त 18वां और अंतिम दल 1-2 दिन में दिल्ली से मानसरोवर की यात्रा के लिए रवाना हो जाएगा।
धारचूला तहसील के अंतर्गत मालपा और बूंदी पड़ाव के बीच लामारी में पैदल पुल के बह जाने से कैलाश यात्रा को स्थगित कर दिया गया था। पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने से 17वें दल को आगे की यात्रा पर जाने से रोक दिया गया था। दल के सदस्यों को मालपा में रात गुजारनी पड़ी। इसके अगले दिन सभी यात्रियों को वापस धारचूला बुला लिया गया था। जिला प्रशासन की रिपोर्ट पर केन्द्र सरकार ने अंतिम और 18वें दल को भी रवाना होने से पहले दिल्ली में ही रोक लिया था। बता दें कि क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत कर ली गई है। इसके बाद प्रशासन ने यात्रा मार्ग को हरी झंडी दिखा दी। यात्रा मार्ग ठीक होने के कारण अब शेष दल भी पैदल ही यात्रा कर सकेंगे। इससे पहले केन्द्र सरकार ने वायुसेना के हेलीकॉप्टर से यात्रा को संचालित करने की स्वीकृति दे दी थी लेकिन पिथौरागढ़ जिला प्रशासन की मुस्तैदी से यात्रा मार्ग जल्द दुरूस्त कर लिया गया। इससे यात्रा को लेकर बना संशय खत्म हो गया।

Related posts

પૂણે – મુંબઈ રાજમાર્ગ પર ગોઝારો અકસ્માત : એસયુવી-ટેમ્પો ધડાકા સાથે ટકરાતા પાંચનાં મોત

aapnugujarat

Unnao rape survivor road accident case : CBI records statement of victim

aapnugujarat

तीन तलाक : मुस्लिम महिला बिल को सरकार की हरीझंडी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1