Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

जनसंख्या विस्फोट देश की बड़ी समस्या : मनोज तिवारी

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि हमें  आजादी असंख्य कुर्बानियों के बाद मिली स्वतंत्रता के लिए बरसों चले आंदोलन में असम के अमर शहीदों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर भारत माता को दासता की बेड़ियों से मुक्त कराया राजगुरु सुखदेव भगत सिंह बटुकेश्वर दत्त चंद्रशेखर आजाद झांसी की रानी लक्ष्मीबाई बाल गंगाधर तिलक अमर शहीद उधम सिंह जैसे असंख्य वीरों के बलिदान के बाद हमें आजादी मिली जो उन अमर शहीदों की अमूल्य धरोहर है  उन्होंने कहा की त्याग तपस्या और बलिदान के बाद मिली आजादी अमर शहीदों की अमूल्य धरोहर है और इसकी रक्षा करना हम सब का कर्तव्य है।

मनोज तिवारी ने कहा कि देश अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त हो गया लेकिन आज़ादी के दशकों बाद भी लेकिन आजादी के दशकों बाद भी धारा 370 तीन तलाक जैसे कई नासूर देश की सार्वभौमिकता और विकास के सामने चुनौती बनकर खड़े रहे और बरसों तक सत्ता का भोग करने वाले मूक दर्शक बनकर देश के स्वाभिमान चीरहरण देखते रहे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश उत्तरोत्तर विकास के पथ पर अग्रसर है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 और तीन तलाक  जैसी गंभीर समस्याओं से देश को मुक्ति दिला दी है लेकिन गरीबी जनसंख्या विस्फोट प्लास्टिक और केमिकल अभी भी देश के सामने बड़ी चुनौती बनकर  देश के स्वास्थ्य और संतुलन को खोखला कर रहे हैं जिनसे भारत को मुक्त करने का आव्हान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से किया है और इन बड़ी समस्याओं से निजात पाना हम सबकी जरूरत भी है इसलिए हमें एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को जन जन का आंदोलन बनाना है और अपने देश को इन चार बड़ी मुसीबतों से मुक्त करना है।

Related posts

૨૦૧૯ની લોકસભા ચૂંટણીમાં નવા ‘ટેમ્પર ડિટેક્ટ’ ઇવીએમ ઉપયોગમાં લેવાશે : ચૂંટણીપંચ

aapnugujarat

પોસ્ટ ઓફિસ બચત ખાતા ધારકો મેથી ડિજિટલ બેંકિંગ સાથે જોડાશે

aapnugujarat

મહેબુબા મંત્રીમંડળમાં ફેરફાર : ૮ પ્રધાનોના શપથ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1