Aapnu Gujarat
ગુજરાત

माधवगढ में २२० करोड़ के खर्च से ९ मीटर ऊंचा बैराज

गांधीनगर शहर से गुजरती साबरमती नदी पर अगले दिनों में चेकडेम बनाने की मंजूरी मिल गई है । २२० करोड़ रुपये के खर्च से बनने वाला चेकडेम का कामकाज कुछ ही दिनों में शुरू किया जाएगा । यह बैराज बनने से वहां रहते स्थानीय निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी । इसके अलावा यहां देखने को मिलती पानी की समस्या का भी समाधान आ जाएगा । माधवगढ साथ में बनता यह बैराज की ऊंचाई नौ मीटर की है । कई वर्षों से माधवगढ के पास बैराज बनाने की मांग की जा रही थी । इस मामले में राज्य सरकार द्वारा एक सर्वे किया गया था । आखिर में माधवगढ के सामने की बगल में अमरापुर के बीच बैराज बनाने की मंजूरी मिल गई है । यह बैराज बनने के बाद गर्मी और सर्दी में भी साबरमती नदी दो तटों पर देखने को मिलेगी । यह बैराज बनने से गांधीनगर, साबरकांठा और मेहसाणा के ५० से ज्यादा गांवों को पानी को लेकर बड़ा फायदा होगा । इसके साथ ही बैराज नौ मीटर ऊंचा होने से नमक पानी का काफी बड़ा जत्था उपलब्ध होगा । गांधीनगर के माधवगढ के पास बैराज बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार के पास आया था । जिसे ध्यान में लेते हुए २०१९-२० के वित्तीय वर्ष में २.५ करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है । माधवगढ बैराज बनने को लेकर विशेष करके किसानों में खुशी की लहर फैल गई ।

Related posts

સાબરકાંઠા પોગલુ ખાતે પ્રધાનંત્રી મોદીના જન્મદિને સર્વોપરી નિદાન કેમ્પ યોજાયો

aapnugujarat

ગોધરામાં જુની ચલણી નોટો સાથે બે શખ્સો ઝડપાયા

editor

शहर के पूर्व क्षेत्र में लाकडा गैंग का आतंक : युवक को डंडे से मारने पर गंभीर रूप से घायल

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1