Aapnu Gujarat
ગુજરાત

शहर के पूर्व क्षेत्र में लाकडा गैंग का आतंक : युवक को डंडे से मारने पर गंभीर रूप से घायल

शहर के पूर्व क्षेत्र में क्राइम कर रही कई गैंग सक्रिय है तब कई गैंग का अस्तित्व पूरा हो गया है । क्राइम करने के लिए तथा लोगों में दहशत फैलाने के लिए गैंग में नये युवकों को शामिल किया जा रहा है । यदि युवक गैंग में शामिल होने का इन्कार करे तो उसके साथ मारपीट भी की जाती है । ऐसी ही एक घटना रामोल पुलिस स्टेशन के पीछे हुआ है लाकडा गैंग में शामिल होने के लिए युवक ने मना करने पर चार युवकों ने उसे गुप्तांग पर डंडे मारकर उसके साथ मारपीट की गई थी । वस्त्राल क्षेत्र में स्थित कामधेनु पार्क सोसाइटी में रहते और सिलाई काम करते जयेश रणजीतभाई चौहाण ने रामोल पुलिस स्टेशन में चार शख्सों के विरूद्ध में शिकायत की है । शिकायत में लगाये गये आरोप के अनुसार अमराईवाडी क्षेत्र में रहते अरुण उर्फ चापट जयस्वाल और रोहित राजपूत जयेश का मित्र है । रविवार की देर रात को पहले की दुश्मनी रखकर अरुण और रोहित ने उसके अन्य दो मित्र के साथ मिलकर रामोल पुलिस स्टेशन के पीछे जयेश पर हमला कर दिया था । चार शख्सों ने मिलकर जयेश को ईंटों से पीटा गया था तब जयेश के गुप्तांग और शरीर पर डंडे के द्वारा पीटा गया था । इस घटना में जयेश को गंभीर रूप से चोटें आयी जिसकी वजह से उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां फिलहाल वह आईसीयू में है । जयेश पर हमला करने के प्रकरण में पुलिस ने एक दिन लेट शिकायत दर्ज किए जाने की वजह से पुलिस के कामकाज पर कई प्रश्न खड़े हो गये है । पुलिस सूत्रों के बताये अनुसार जयेश के मित्र अरुण और रोहित लाकडा गैंग के सदस्य है । पिछले कई समय से जयेश को लाकडा गैंग का सदस्य बनकर क्राइम करने के लिए अरुण और रोहित जबरदस्ती कर रहे थे । जयेश ने लाकडा गैंग में शामिल होने का इन्कार करने पर उस पर हमला किया गया है । पुलिस लाकडा गैंग के सदस्यों को बचा रही होने का आरोप जयेश के परिवारवाले लगा रहे है । जयेश पर हमला होने के एक दिन बाद पुलिस चार शख्सों के विरूद्ध में अपराध दर्ज करने पर पुलिस के कामकाज पर कई प्रश्न खड़े हो गये है ।

Related posts

આજે ભગવાન જગન્નાથજીની રથયાત્રા સાદગીપૂર્ણ યોજાશે

editor

મહિલાના એકાઉન્ટ હેક કરી હેકરે ખંડણી માંગતા ચકચાર : સાયબર સેલમાં ફરિયાદ નોંધાઈ

aapnugujarat

દાહોદમાં ટોળાએ ચોરીના આરોપમાં શખ્સની કરી હત્યા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1