Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

अनुच्छेद ३७० : सरकार ने असंवैधानिक तरीके से काम किया है : प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद ३७० को हटाने को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है । उन्होंने कहा कि अनुच्छेद ३७० हटाने का सरकार का तरीका असंवैधानिक है और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया । प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र स्थित उम्भा गांव आई थीं, जहां उन्होंने कुछ दिनों पहले जमीन विवाद में हुए हत्याकांड के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की । यहां पत्रकारों से बात करते हुए प्रियंका ने कहा, सरकार ने अनुच्छेद ३७० हटाने को लेकर लोकतांत्रिक मूल्यों का पालन नहीं किया । अनुच्छेद ३७० को हटाने का यह तरीका पूरी तरह असंवैधानिक है । जब ऐसा कुछ होता है तो कुछ नियम कायदों का पालन करना होता है, जो नहीं किया गया । बता दें कि पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद ३७० को हटाने के लिए सरकार के प्रस्ताव का कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा और लोकसभा में पुरजोर विरोध किया था । हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया, जनार्दन द्धिवेदी जैसे कई बड़े कांग्रेस नेता पार्टी लाइन से इतर सरकार के फैसले का समर्थन करते नजर आए और इसे देशहित में लिया गया फैसला बताया । सोनभद्र में हुए नरसंहार के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मंगलवार को उम्भा गांल का दौरा करने पहुंची । प्रियंका ने मंगलवार दोपहर उम्भा में उन मृतकों के परिवारजनों से मुलाकात की, जिन्होंने बीते दिनों एक जमीनी विवाद के बाद शूटआउट में अपनी जान गंवाई थी । प्रियंका गांधी ने यहां इन परिवारों से मिलकर उने प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और घायलों का हालचाल भी जाना ।

Related posts

Pollachi assault case : TN govt helping acussed to be saved : Stalin

aapnugujarat

દિલ્હીમાં હવે મફત વીજળી વૈકલ્પિક રહેશે : કેજરીવાલ

aapnugujarat

કરૂણાનિધિની દફનવિધિમાં લોકો ઉમટી પડ્યા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1