Aapnu Gujarat
ગુજરાત

राज्य की न.पा की टंकियों के मामले में नियामक ने रिपोर्ट मांगा

अहमदाबाद शहर के बोपल क्षेत्र में पानी की टंकी टूटने की घटना की वजह से राज्य की नगरपालिका नियामक ने राज्य की सभी नगरपालिकाओं में पानी की टंकी की स्थिति मामले में रिजियोनल कमिशनर से रिपोर्ट मांगा है । इसके साथ ही जर्जर हालत में रही पानी की टंकियों की तुरंत रिपेरिंग करने का आदेश दिया गया है । इतना ही नहीं, जरूरत हो तो जर्जर पानी की टंकियों को हटा दे और जर्जर टंकियों मामले का रिपोर्ट दो दिन में देने के लिए आदेश दिया गया है ।
राज्य की नगरपालिका नियामक के इस आदेश की वजह से राज्य की विभिन्न नगरपालिका के शासक अपने क्षेत्र की पुरानी टंकियों की फीजिकल स्थिति को लेकर सक्रिय हो गये हैं अलग-अलग नगरपालिका के शासकों द्वारा सरकार में रिपोर्ट पेश करने के लिए सलाह मार्गदर्शन ले रहे हैं । इसके साथ-साथ अहमदाबाद शहर में २० वर्ष से पुरानी हो ऐसी ५० से ज्यादा पानी की टंकी स्थित है । जिसका इंसपेक्शन करके इसके स्ट्रक्चर की जांच नहीं की जाती है । दूसरी तरफ वर्ष २००७ में एएमसी की सीमा में २१ ग्राम पंचायत का और ७ नगरपालिका की १० से ज्यादा टंकी जर्जर हालत में हैं । इस मामले में एएमसी में विपक्षी पार्टी के नेता दिनेश शर्मा ने बताया है कि, शहर में २० वर्ष से पुरानी ५० से ज्यादा पानी की टंकी है । जबकि पुरानी ग्राम पंचायत के समय की १० से ज्यादा टंकी जर्जर हालत में हैं ।

Related posts

Crocodile rescued from pond by Forest Department in Vadodara’s village

aapnugujarat

ભાવનગર-સુરેન્દ્રનગર અને પોરબંદર-રાજકોટ વચ્ચે બે વિશેષ ટ્રેનો દોડશે

editor

ગીર સોમનાથમાં પાંચ વર્ષની બે બાળકીઓ સાથે દુષ્કર્મ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1