Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

उत्तर प्रदेश की मुस्लिम महिलाओं ने प्रधानमंत्री को भेजी राखी

तीन तलाक के खिलाफ कानून बनने से उत्साहित वाराणसी की मुस्लिम महिलाओं ने क्षेत्रीय सांसद और प्रधानमंत्री नरेनद्र मोदी को अपने हाथ से राखी बनाकर भेजी है । इस नेक काम को कुछ मुस्लिम मौलानाओं ने सराहा तो कुछ ने इसे सस्ते प्रचार का तरीका बताया है । विरोधियों ने कहा कि आरएसएस का अनुषांगिक संगठन मुस्लिम मंच इस तरह की हरकतें करवा रहा है । उधर, राखी बनाने वाली मुस्लिम महिलाओं का कहना है, जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी ने तीन तलाक जैसी कुप्रथा को खत्म करवाया, वह केवल एक भाई ही कर सकता है । अपने भाई के लिए हम बहनें अपने हाथों राखी बनाकर भेज रही हैं । राखी के ऊपर मोदी की फोटो लगाई गई है । उन्होंने कहा, मोदीजी ने हमारी दयनीय हालत को खत्म किया है । आने वाली महिलाएं भी तीन तलाक से बच सकती हैं । इसी कारण हम लोगों ने यह पवित्र बंधन राखी भेजी । राखी बनाने वाली रामापुरा की हुमा बानो का कहना है, मोदी ने तीन तलाक जैसी कुरीति को खत्म करवाया । नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद होने के साथ ही साथ देश की सभी मुस्लिम महिलाओं के बड़े भाई हैं । अपने भाई के लिए हम बहनों ने राखी तैयार की है । उन्होंने कहा कि जैसा अभी तक अच्छा काम हुआ है, वैसे आगे भी होता रहेगा । तीन तलाक को लेकर खौफ के सवाल पर उन्होंने कहा, हमारे मन से तीन तलाक का खौफ कम हो गया है । आने वाले समय में सारा डर खत्म हो जाएगा । समाजसेवी हुमा बानो ने कहा, राखी पाक रिश्ता बनाती है, चाहे हिंदू हो या मुस्लिम हो । भाई-बहन का नायाब रिश्ता होता है । मोदी ने हम लोगों के दर्द को समझा है । तीन तलाक से मुक्ति दिलाई है । पूरे देश की मुस्लिम महिलाओं को उन्हें राखी भेजनी चाहिए । मौलाना इससे बेवजह नाराज हो रहे हैं । यह एक प्रेम बंधन है । यह बहुत पाक बंधन है । बुरे वक्त में मोदी जी ने हमारा साथ दिया है । इससे बड़ा उपहार हमारे लिए क्या हो सकता है । बानो ने आगे कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद ३७० हटाकर वहां भी बहुत सारे बंधनों से लोगों को मुक्त कराया है ।

Related posts

સેનાએ છ માસમાં ૧૦૧ આતંકીઓને ઠાર માર્યાં

aapnugujarat

મોદી મેજિક : નોટબંધીને હજુ પણ મોટાભાગના લોકોનો ટેકો

aapnugujarat

દિલ્હીમાં ૨૫૦ ઝુંપડીઓ બળીને ખાક

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1