Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

चीनी नेताओं से अहम वार्ता के लिए पेइचिंग पहुंचे विदेश मंत्री एस. जयशंकर

आर्टिकल ३७० के प्रावधानों को खत्म किए जाने के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़े हुए तनाव के बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर ३ दिवसीय दौरे पर रविवार को पेइचिंग पहुंचे । दो दिन पहले ही पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी पेइचिंग पहुंचे थे । हालांकि, जयशंकर का दौरा पहले से तय था । विदेश मंत्री एस. जयशंकर की यात्रा के दौरान इस साल चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के भारत दौरे के इंतजाम को अंतिम रूप देने सहित कई मुद्दों पर बातचीत होगी । मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के बाद जयशंकर चीन का दौरा करने वाले पहले भारतीय मंत्री हैं । यह दौरा ऐसे वक्त भी हो रहा है, जब भारत ने जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करते हुए उसे २ केंद्रशासित क्षेत्रों में बांट दिया है । इसे चीन ने अपनी संप्रभुता का उल्लंघन करार देते हुए आपत्ति जाहिर की थी, जिसे भारत ने खारिज किया था । संविधान के अनुच्छेद ३७० के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने के भारत के फैसले के बहुत पहले उनका दौरा तय हो चुका था । राजनयिक से विदेश मंत्री बने जयशंकर २००९ से २०१३ तक चीन में भारत के राजदूत रहे थे । किसी भारतीय दूत का यह सबसे लंबा कार्यकाल था । चीनी नेतृत्व के साथ उनकी वार्ता की शुरुआत सोमवार को होगी । आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की गई है कि किन नेताओं के साथ उनकी बैठक होगी । वह चीनी स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे । बाद में दोनों मंत्री सांस्कृतिक और लोगों के आपसी संपर्क पर उच्च स्तरीय तंत्र की दूसरी बैठक की सह अध्यक्षता करेंगे । पहली बैठक पिछले साल नई दिल्ली में हुई थी । जयशंकर की यात्रा के दौरान चार सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है । अधिकारियों ने बताया वांग के साथ उनकी वार्ता के दौरान राष्ट्रपति के इस साल दूसरी अनौपचारिक वार्ता के लिए दौरे के इंतजामों को अंतिम रूप देने के मुद्दे पर भी बातचीत होगी । वर्ष २०१७ में डोकलाम में ७३ दिनों तक चले गतिरोध के बाद मोदी और शी ने पिछले साल वुहान में पहली अनौपचारिक वार्ता कर द्विपक्षीय संबंधों गति दी थी । अधिकारियों को उम्मीद है कि इस साल पहली बार द्विपक्षीय व्यापार १०० अरब डॉलर पार करने की उम्मीद है ।

Related posts

ચીને ભારત સરહદે આર્મી કમાન્ડર બદલ્યા

editor

મોદીજી બાંગ્લાદેશ માટે સત્યાગ્રહ કર્યો તો અમને ગાળો કેમ આપી રહ્યા છે ? : ઓવૈસી

editor

Bus falls into 500 metre gorge in Himachal Pradesh, 30 died

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1