Aapnu Gujarat
Uncategorized

वावडी गांव की नदी की बाढ़ में डूब गये छह के शव मिले

सुरेन्द्रनगर जिले के ध्रांगध्रा तहसील में लगातार बारिश जारी रहने पर पिछले २४ घंटे में १० इंच से ज्यादा बारिश हुई । तब वावडी गांव के खेत में रहे मजदूरों को लेने के लिए गांव से ट्रैक्टर लेकर दो -तीन युवक गये थे । अब वाडी से वापस आते सुबह के समय में अचानक नदी में पानी का तेज प्रवाह आने पर ट्रैक्टर में रहे ११ लोग बाढ़ के पानी में डूब गये । जिसमें से काफी प्रयास के बाद चार लोगों को बचाया गया । लेकिन सात पानी में डूब गये थे । जिसमें प्रशासन द्वारा काफी खोजबीन और कई प्रयास के बाद रविवार को सुबह में छह लोगों के शव मिलने से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई । लापता अभी अन्य एक की खोजबीन चल रही है । आर्मी के हेलिकॉप्टर की मदद से नदी में मोटी मालवण की तरफ डूब गये लोगों को खोजने की कवायद शुरू की गई है । दूसरी तरफ क्षेत्र के निचले क्षेत्रों में पानी भर जाने से बुजुर्ग, युवाओं और महिलाओं सहित कई परिवारों को स्थानांतरित करना अनिवार्य हो गया । यह सर्च ऑपरेशन में एक समय आर्मी के हेलिकॉप्टर की मदद ली गई ।
ध्रांगध्रा तहसील में लगातार बारिश जारी है । पिछले २४ घंटे में १० इंच से ज्यादा बारिश हुई । अब फलकु नदी में नया पानी आया है । ऐसे समय में वावडी गांव के पास गुजरती फलकु नदी में ११ लोग डूब जाने से प्रशासन सक्रिय हो गया । वावडी गांव की क्षेत्र में स्थित रवजीभाई रबारी की वाडी में समी तहसील के जोरावरपुरा गांव के मजदूर काम करते हैं । यह मजदूरों को वतन में लौकिक के अवसर पर जाने का होने से रवीभाई रबारी, अवकाशभाई रबारी सहित के युवा वावडी गांव से मजदूरों को लाने के लिए सामाकांठे पर स्थित खेत पर गया था । मजदूरों को लेकर वहां से वापस आते अचानक नदी में तेज प्रवाह आने पर ट्रैक्टर पलट गया । जिसमें सभी तीन लोग डूब गये थे । जिसमें से एक को बचा लिया गया । युवाओं को रस्सी बांधकर अन्य लोगों को बचाने का प्रयास करते थे ।

Related posts

વેરાવળમાં ટ્રાફિક સમસ્યાને લઈ વેપારીઓ અને રહેવાસીઓએ પોલીસ સ્ટેશનમાં અરજી કરી

aapnugujarat

સાબરમતી નદી, કાંકરિયા અને ચંડોળા તળાવમાંથી કોરોના વાયરસ મળતા હડકંપ

editor

રાજકોટમાં એમ્સ હોસ્પિટલ બનશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1