Aapnu Gujarat
Uncategorized

बारिश का पानी फिर से आने पर बगोधरा-धंधुका हाइवे बंद

पिछले एक सप्ताह से राज्यभर में अच्छी बारिश हो रही है तब अहमदाबाद शहर और जिले में भी पिछले तीन-चार दिन से बारिश का माहौल देखने को मिला है । गत दिन भी अहमदाबाद शहर और जिले के क्षेत्रों में भारी बारिश दर्ज होने से आसपास के क्षेत्रों और हाइवे के मार्गों पर भी बारिश का पानी फिर से आने लगा । जिसमें बगोधरा-धंधुका हाइवे पानी में डूब जाने पर पुलिस ने यह हाइवे आवागमन के लिए बंद किया गया । भारी बारिश की वजह से धंधुका का जींजर तालाब लबालब हो गया और इसकी वजह से आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ का पानी फिर से आ गया । दूसरी तरफ, ज्यादा पानी भर जाने पर राजकोट-धोलेरा हाइवे भी बंद किया गया । धोलका के पास फेदरा-वटामण चौकड़ी हाईवे पर पानी आ जाने से भावनगर की तरफ का रोड बंद हो गया । अहमदाबाद जिले की विरमगाम क्षेत्र में विरोचननगर में नहर टूटने पर आसपास के १०० बीघा खेतों में नहर का पानी आ गया । नलकिनारे के ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को भारी बारिश दर्ज की गई । बावला हाइवे भी दो से चार फीट तक पानी भर गया । जिसकी वजह से हाइवे बंद किया गया । विश्वामिश्री नदी में बाढ़ की वजह से वडोदरा शहर के किनारे क्षेत्र में पानी भर गया है । हालांकि, विश्वामिश्री का जलस्तर घटकर २९.५० फीट हुई है और आजवा बांध का स्तर घटकर २११.९५ फीट हुई है । हालांकि, गत देर रात से विश्वामिश्री नदी का जलस्तर में वृद्धि नहीं होने पर लोग और प्रशासन ने राहत महसूस की है । हालांकि, बाढ़ की परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासन को सावधान किया गया । सूरत के उकाई बांध के १३ दरवाजे खोले गये । उपरवास में हुई बारिश की वजह से उकाई बांध का स्तर ३३७ फीट पर पहुंच गई और इसी वजह से बांध के दरवाजे खोलने पड़े । जिसकी वजह से तापी में भी नए पानी का राजस्व बढ़ गया । सरदार सरोवर बांध के दरवाजे खोले जाने पर गरूडेश्वर वियर बांध ओवरफ्लो हो गया और रेवा नदी दो तट से बहने लगी ।

Related posts

જામનગર લોકલ ક્રાઈમ બ્રાન્ચ પોલીસનો સપાટો

editor

ભાવનગરના જુનિયર અમિતાભ કરશે બિગ – બીના જન્મ દિનની ઉજવણી

editor

વટવા ગોલ્ડન સ્કૂલની સામે ગંદકીનુ સામ્રાજય

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1