Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

RBI ने का बड़ा तोहफा, रीपो रेट में 0.35% की कटौती

आपके लोन की ईएमआई अब और कम होने वाली है। भारतीय रिज़र्व बैंक ने रेपो रेट में 0.35 फीसदी (0.35%) की कटौती कर दी है। इस तरह RBI ने लगातार चौथी बार रेपो रेट को कम किया है। रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई ने रेट कट का तोहफा दिया है, जिससे आपका लोन सस्ता और सस्ता हो सकता है। मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति में फिर से रीपो रेट में कटौती की गई है। रीपो रेट 0.35% घटाकर 5.40% किया गया और रिवर्स रीपो रेट 5.15% कर दिया गया है। यह लगातार चौथी बार है, जब आरबीआई ने रीपो रेट घटाया है। तीन दिवसीय बैठक के बाद रीपो रेट में इतनी कटौती का फैसला लिया गया है। 
रीपो रेट अब तक 5.75 पर्सेंट था, जो सितंबर 2010 के बाद इसका सबसे निचला स्तर था। आरबीआई इस साल पहले ही रीपो रेट में तीन बार में 0.75 पर्सेंट की कटौती कर चुका था। आज कटौती का ऐलान होने के बाद यह 5.40 पर्सेंट पर आ गया है। ऐसा होने से कर्ज सस्ता होने का रास्ता आसान हो गया है। 
रीपो रेट में कमी का कर्ज लेने वालों पर सीधा असर होगा, क्योंकि बैंक कर्ज पर ब्याज दर घटा सकते हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि रीपो रेट में कटौती का मतलब है कि बैंकों का मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) भी घट जाएगा।

Related posts

FIR against 39 villagers for protesting for water crisis and AES death of children in Bihar

aapnugujarat

कुशवाहा ने चमकी बुखार से हो रही बच्चों की मौत पर CM को ठहराया जिम्मेदार, इस्तीफे की रखी मांग

aapnugujarat

૨૧ સપ્ટેમ્બરથી તાજમહેલ લોકો માટે ખૂલ્લો મૂકાશે

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1