Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

शेयर बाजार: सेंसेक्स 99.90 अंक की बढ़त के साथ 37,118.22 के स्तर पर हुआ बंद

भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट से उबरकर आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 99.90 अंक यानि 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 37,118.22 के स्तर पर और निफ्टी 17.35 अंक यानि 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 10,997.35 के स्तर पर बंद हुआ है। कारोबार के दौरान आज सेंसेक्स 400 अंक तक लुढ़का और निफ्टी 10858 के स्तर पर पहुंच गया।
मिड और स्मॉल कैप शेयरों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.15 फीसदी गिरकर 13546 के करीब और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 12496 के पार बंद हुआ है।
बैंक निफ्टी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 28204 के स्तर पर बंद हुआ है। आज आईटी, एफएमसीजी और ऑटो शेयरों में बढ़त देखऩे को मिली। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.59 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 1.13 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए है।

Related posts

ईरान पर ट्रंप मान लें फ्रांस की अपील तो भारत को मिलेगा ज्यादा तेल

aapnugujarat

સેંસેક્સ ૬૪ પોઇન્ટ ઘટી ૩૩૮૪૮ની સપાટી પર

aapnugujarat

સૌથી ઝડપી ગતિએ વિકાસ સાધનારા અર્થતંત્રની યાદીમાં ભારત સૌથી ટોચના સ્થાને : હાર્વડ યુનિવર્સિટી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1