Aapnu Gujarat
Uncategorized

राजकोट में आंगडिया पेढी के कर्मचारी से १७ लाख की लूट

राजकोट शहर में ढेबर रोड पर पुराने बस स्टेंड के पास दोपहर में रमेश कांतिलाल आंगडिया पेढी के कर्मचारी पंकज रामाभाई पटेल को बाइक पर आये दो शख्सों ने खुद पुलिस है यह कहकर रोका । बाद में आपके थैले में चाकू और अवैध चीजवस्तु है, चेक करना पड़ेगा यह कहकर थप्पड़ मारकर चेकिंग शुरू कर दी । रेइनकोट पहने बाइक पर आये दोनों शख्स १७ लाख रुपये से भरा थैला लेकर फरार हो गये । इस घटना की वजह से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई । इस मामले में स्थानीय पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और नकली पुलिस बनकर आये दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए खोजबीन शुरू कर दी है । उत्तर गुजरात से आये राजकोट आया कर्मचारी पंकज ढेबर रोड पर पुराना बस स्टेशन के पास बस में से उतरकर सोनी बाजार की तरफ चलकर जा रहा था । तब बाइक पर दो शख्स आये और उसने रेइनकोट तथा टोपी पहने थे । आंगडिया कर्मचारी को आपके थैले में चाकू और दूसरी अवैध चीजवस्तु है यह कहकर खुद पुलिस होने की पहचान दी और आईकार्ड बताया । इसके बाद थैला चेक करने का नाटक किया । आंगडिया कर्मचारी ने यदि आप पुलिस हो तो मुझे पुलिस स्टेशन ले जाकर चेक करो यह कहने पर इसे थप्पड़ मार दिया और इसका थैला छीनकर इसमें से १७ लाख रुपये नकद के बंडल लुटेरों ने अपने पास के थैले में ले लिया और आंगडिया कर्मचारी को आप रिक्शा में बैठो, पुलिस स्टेशन ले जाना पड़ेगा यह कहकर रिक्शा में बिठाया और दोनों भाग गये । मामला ए डीविजन पुलिस तक पहुंचने पर पुलिस टीम तथा क्राइम ब्रांच का काफिला घटनास्थल पर पहुंच गया । सीसीटीवी कैमरे चेक करने सहित की और नाकाबंदी की कार्रवाई की जा रही है । कर्मचारी का नाम पंकज रामाभाई पटेल (निवासी-मूल मेहसाणा फिलहाल राजकोट कोठारिया नाका ज्वेलर्स पोइन्ट) रमेश कांतिलाल आंगडिया पेढी का कर्मचारी होने का बताया गया है ।

Related posts

જામનગર કોવિડ હોસ્પિટલમાં ફાયર ટીમ દ્વારા મોકડ્રિલ યોજાઈ

editor

‘વેક્સિન પાસપોર્ટ’માં કોવિશીલ્ડને માન્યતા ન અપાઈ

editor

RBI ने दिया झटका, ब्याज दरों में नहीं की कटौती

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1