Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારબિઝનેસ

इलेक्ट्रिक वाहनों पर GST में कटौती का बड़ा फैसला, 5% हुआ टैक्स

इलेक्ट्रिक वाहनों पर GST में कटौती का बड़ा फैसला किया है। GST काउंसिल ने 1 अगस्त 2019 से इलेक्ट्रिक वीइकल पर GST दर को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी और ईवी चार्जर्स पर 18% से घटाकर 5% कर दिया गया है। काउंसिल की 36वीं बैठक के बाद एक आधिकारिक बयान में इसकी घोषणा की गई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में बैठक विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। 
GST काउंसिल ने स्थानीय अधिकारियों द्वारा दिए जाने वाले इलेक्ट्रिक बसों के किराए पर भी GST से छूट को मंजूरी दी है। टैक्स कटौती का यह फैसला इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है। ई-वाहनों के निर्माता भी GST में कटौती की मांग कर रहे थे। 
इलेक्ट्रिक वाहनों और चार्जर का यह मामला फिटमेंट कमिटी के पास भी भेजा गया था, जिसने टैक्स में कमी की सिफारिश की थी। वित्त मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए लोन पर भी छूट की घोषणा की थी।

Related posts

મહારાષ્ટ્ર સરકારને શિરડી ટ્રસ્ટ ૫૦૦ કરોડ આપશે

aapnugujarat

અંકુશરેખા પર ભારતના તીવ્ર પગલા : સાત પાક. જવાનના મોત

aapnugujarat

સલમાનને રાહત મળવી જ જોઇએ : રાજ બબ્બર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1