Aapnu Gujarat
ગુજરાત

जीवन बीमा के नाम पर पैसे वसूलती गैंग गिरफ्तार

लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लेने के, रिफंड, पुलिस बंध कराने के लिए तथा अलग-अलग बहाने लोगों से पैसे वसूल कर रही दिल्ली की गैंग को अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार करके बहुत बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है । पुलिस ने यह घोटाले में ८ आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से १८ मोबाइल, २१ वोकिफोन, तीन सीपीयू, वाइफाई राउटर सहित के मालसामान को जब्त किया गया है । पुलिस ने यह प्रकरण में पूछताछ और जांच के तहत १६ युवतियों को नोटिस भेजा गया है ।
इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, शहर के वाडज क्षेत्र के अकाउन्टन्ट को फोन करके किसी अज्ञात शख्स ने बताया कि, आपके पिताजी के नाम पर पॉलिसी अवधि पूरी हो गई है । जिसे आप १.८० लाख रुपया लेना हो तो नई पॉलिसी लेनी पड़ेगी । यह कहकर एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी दिलवाई गई थी और अन्य पॉलिसी बंद कराना तथा अलग-अलग चार्ज के तहत अलग-अलग बैंक अकाउन्ट में ३७.७३ लाख रुपये भरवाया गया था । आखिर में यह पूरा मामला अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच तक पहुंच गया था । यह मामले में साइबर क्राइम ब्रांच ने टेक्नीकल एनालिसिस के आधार पर दिल्ली से १६ युवती सहित पहले २४ लोगों की गिरफ्तारी की गई थी । जिसमें प्राथमिक जांच में आरोपी एक कंपनी चलाते थे । जिसमें अलग-अलग तीन प्रोसेस चलाते थे । जिसमें (१) एमबीबीएस और नीट की परीक्षा पास किया हो ऐसे विद्यार्थियों को विदेश जाने के लिए मार्गदर्शन देते थे, (२) फिक्स डिपॉजिट स्कीम चलाते थे, जिसमें एक वर्ष के लिए फिक्स डिपॉजिट के नाम पर पैसे वसूलते थे और (३) रियल एस्टेट की प्रोसेस करते थे । यह कंपनी के तहत भारतीय लाइफ एक्साइड और अन्य पॉलिसी का डेटा लेकर रिफंड, पुलिस बंद कराने के लिए तथा अलग-अलग बहाने लोगों से पैसे वसूलते थे । आरोपियों द्वारा अलग-अलग १० बैंक अकाउन्ट में पैसे जमा कराये गये थे ।

Related posts

मुख्यमंत्री रूपाणी से मिलने पहुंचे अभिनेता विवेक ओबेरॉय

editor

પૂર્વ રેલ રાજ્ય મંત્રી નારણભાઈ રાઠવાએ કૃષિ બિલને ખેડૂત વિરોધી ગણાવ્યો

editor

મંત્રી જયદ્રથસિંહ પરમાર દ્વારા વેક્સિનેશન અભિયાનનો પ્રારંભ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1