Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

डिजिटल इंडियाः २५००० वाईफाई लगाएगा बीएसएनएल

केन्द्र सरकार ने डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए देश के छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में २५००० वाईफाई स्पोट लगाने का फैसला किया हैं । इसके लिए केन्द्र सरकार का संचार मंत्रालय बीएसएनएल के साथ एक समझौता पत्र पर दस्तखत करेगा । संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने इसकी जानकारी दी । खबर के मुताबिक बीएसएनएल वाईफाई होटस्पोट लगाने का ठेका आईटीआई को देगा । दरअसल बीएसएनएल सिर्फ इंटरनेट सुविधा मुहैया करवाता है जबकि वाईफाई इक्विपमेंट बनाने का काम आईटीआई के जिम्मे होता हैं । बताया जा रहा है कि सरकार भविष्य में इसका विस्तार करेगी । गौरतलब है कि केन्द्र की मोदी सरकार डिजिटल इंडिया अभियान के तहत ई गवर्नेस को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रही हैं । शासन में पारदर्शिता एवं गति सुनिश्चित करने के लिए सरकारी सेवाओं को ओनलाइन करने पर जोर दिया जा रहा हैं ।

Related posts

FPI દ્વારા મૂડી માર્કેટમાંથી ૫૫૦૦ કરોડ પાછા ખેંચાયા

aapnugujarat

શાકભાજી સપ્ટેમ્બરમાં થશે સસ્તી

editor

અનિલ અંબાણીની આરકોમ નાદાર જાહેર થશે, ૫૦ હજાર કરોડનું દેવું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1