केन्द्र सरकार ने डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए देश के छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में २५००० वाईफाई स्पोट लगाने का फैसला किया हैं । इसके लिए केन्द्र सरकार का संचार मंत्रालय बीएसएनएल के साथ एक समझौता पत्र पर दस्तखत करेगा । संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने इसकी जानकारी दी । खबर के मुताबिक बीएसएनएल वाईफाई होटस्पोट लगाने का ठेका आईटीआई को देगा । दरअसल बीएसएनएल सिर्फ इंटरनेट सुविधा मुहैया करवाता है जबकि वाईफाई इक्विपमेंट बनाने का काम आईटीआई के जिम्मे होता हैं । बताया जा रहा है कि सरकार भविष्य में इसका विस्तार करेगी । गौरतलब है कि केन्द्र की मोदी सरकार डिजिटल इंडिया अभियान के तहत ई गवर्नेस को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रही हैं । शासन में पारदर्शिता एवं गति सुनिश्चित करने के लिए सरकारी सेवाओं को ओनलाइन करने पर जोर दिया जा रहा हैं ।