Aapnu Gujarat
Uncategorized

जूनागढ़ म्युनि. में भाजपा पार्टी का भगवा लहराया

जूनागढ़ म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की मंगलवार को कराये गये चुनाव में भाजपा ने जैसे कि, अपना बुलडोजर चला दिया और कांग्रेस सहित के राजनीतिक पार्टियों का सफाया कर दिया है । जूनागढ़ मनपा की कुल ६० सीटों में से ५९ सीटों पर कराये गये चुनाव में मंगलवार को ५४ सीटों पर भाजपा ने अपना भगवा लहराया है, जबकि एनसीपी को सिर्फ चार सीट मिली और कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिली है । इसके अलावा जूनागढ़ जिला पंचायत की पांच सीटों के उपचुनाव में सभी पांच सीटें भाजपा ने कब्जा कर लिया है । जबकि तहसील पंचायत की ४६ सीटों के उपचुनाव में भाजपा को ३६ सीटें मिली और कांग्रेस के खाते में सात सीटें आयी । इस तरह, जिला -पंचायत में भी भाजपा की जीत हुई है । जूनागढड के स्थानीय राजनीति में भाजपा ने और एक सिद्धि के साथ जूनागढ़ मनपा में बहुमत प्राप्त कर लिया है । जूनागढ़ मनपा की कुल ६० सीट में ५९ सीट पर कराये गये चुनाव में भाजपा को ५४ सीट पर जीत हासिल हुई है, जबकि एनसीपी को ४ और कांग्रेस को सिर्फ एक सीट ही मिली । इस तरह जूनागढ़ मनपा को कांग्रेस मुक्त करने में एक सीट रूकावट बन गई थी । जबकि कांग्रेस की अपेक्षा एनसीपी को चार गुना ज्यादा सीट मिली । वार्ड नंबर ४ में कांग्रेस की महिला उम्मीदवार मंजुलाबहन की जीत होने पर कांग्रेस को एक सीट मिलने से कांग्रेस का अस्तित्व बनाये रखने में मदद मिली । उल्लेखनीय है कि, एक सीट का चुनाव स्थगित रही है । मंगलवार को विपक्ष नेता सतीषचंद्र वीरडा की पैनल की हार होने पर उन्होंने बताया कि, जूनागढ़ की जनता विकास नहीं चाहती है । गत चुनाव में जूनागढ़ मनपा के चुनाव में भाजपा को ४४ सीट मिली । लेकिन इस चुनाव में १० सीटों की वृद्धि हुई और ५४ पर पहुंच गई है । जबकि कांग्रेस के पास १५ सीट थी, जो घटकर सिर्फ एक रह गई है । जबकि एनसीपी के पास एक भी सीट नहीं थी जो ४ हो गई है । यानी कि, एनसीपी ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया गया है ।

Related posts

સોમનાથદાદાના દર્શન થયાં મોંઘા, સૌથી મોંઘા થયાં એસી રુમ

aapnugujarat

गिरनार परिक्रमा : लाखों पदयात्रियों में भारी उत्साह

aapnugujarat

ઉના વેરાવળ રોડ પર મહિલાઓ દ્વારા મોબાઇલ ટાવરનો વિરોધ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1