Aapnu Gujarat
Uncategorized

गिरनार परिक्रमा : लाखों पदयात्रियों में भारी उत्साह

गिरनार परिक्रमा में ४ लाख से ज्यादा लोग पहुंच चुके है । पिछले दो दिनो में ६ लाख से ज्यादा लोग ने गीरनार परिक्रमा पुरी कर ली है । इस बार वन विभाग की और से १२५ स्थलों पर सेवा केम्पो को मंजुरी दी गई है । देवउठनी अकादर्शी के दिन परिक्रमा की शुरुआत हुई थी । अधिकतर यात्री परिक्रमा शुरु होने से पहले ही परिक्रमा पूर्ण कर लेते है । जिससे भीड़ से बचने के प्रयास सफल रहते है जबकि अनेक यात्री परिक्रमा के विभिन्न पड़ावों को पार करते हुए अंतिम छोर तक पहुंचने की तैयारी में है । वन विभाग के सुत्रों के अनुसार दो दिनों में ६ लाख ५० हजार से अधिक भक्तों ने परिक्रमा पूरी कर ली है और अनेक पदयात्री मार्ग में है । वन विभाग की और से नकपाणी की घोड़ी पर यात्रियों की गिनती की जाती है, जहां अधितम अनुमान ही लगाया जाता है । दुसरी ओर, पदयात्रियों की सेवा में सेवभावी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं । इस बार विभाग की और से १२५ स्थलों पर सेवा कैम्पों को मंजुरी दी है । देवउठनी एकादशी की मध्यरात्रि को भवनाथ के रुद्रेश्वर जागीर प्रवेशद्धार से परिक्रमा का विधिवत प्रारंभ कराया गया । भवनाथ तीर्थक्षेत्र के संत इन्द्रभारती व तनसुखगिरी बापू, सहित साधु-संतो के साथ-साथ अधिकारी व पदाधिकारियों ने दीप प्रज्जलित कर प्रारंभ कराया । इस मौके पर प्रांत अधिकारी ज्वलंत राव, मनपा उपायुक्त, पुलिस अपाधीक्षक, वन विभाग के अधिकारी आधि उपस्थित रहे । जिला प्रशासन की और से मार्ग में पदायात्रियों को परेशानियां नहीं हो, इसके लिए कंट्रोल रुम शुरु किया गया है ।

Related posts

જેતપુરમાં મહિલા કોંગ્રેસની જોરદાર રેલી

editor

વંથલીમાં ચૂંટણી પ્રચાર કરવા ગયેલા એનસીપી નેતા રેશમા પટેલ પર હુમલો

aapnugujarat

વિજાપુર અલકા ઇન્સ્ટ્રીઝમાં બેરિંગ ડુપ્લિકેશન આક્ષેપ મામલો

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1