Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात चुनाव : ७ नवम्बर से घर घर जाएगी बीजेपी

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है । भाजपा और कांग्रेस दोनो पार्टियांं जीत के लिए दावपेच लगा रही है । अब भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गौरव संपर्क अभियान का आरंभ कराएगे । भाजपा घर घर जाएगी । ७ नवम्बर से संपर्क अभियान की शुरुआत होगी । अमित शाह खुद अहमदाबाद के नारणपुरा इलाके से अभियान की शुरुआत कराएगे । भाजपा प्रवक्ता आई के जाडेजा ने बताया कि इस संपर्क अभियान की शरुआत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अहमदाबाद के नारणपुरा से कराएंगे । इसे अभियान में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतू वाघाणी, उपमुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल, राज्य सरकार के मंत्रीगण, केन्द्रीय नेतृत्व, सांसद, विधायक सहित ५०० से ज्यादा नेता भी शामिल होगे । जाडेजा के मुताबिक, भाजपा राज्य के सभी ५०१२८ बुथ स्तर तक प्रचार करेंगी । मतदाताओं के घर के दरवाजे तक जाएंगे । इसके तहत वर्ष १९९५ से लेकर अब तक के गुजरात में विकास यात्रा को लेकर अपनी उपलब्धियां गिनाएगी । रुपाणी राजकोट, अहमदाबाद, नडियाद, जिलों में जुड़ेंगे । वाघाणी भावनगर, अमरेली, जुनागढ़ व सुरेन्द्रनगर, डिप्टी सीएम महेसाणा, पालनपुर, पाटण, केन्द्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत जामनगर, भाजपा के चुनाव सह प्रभावी व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशक खंभालिया, केन्द्रीय मंत्री वि.के.सिंह जुनागढ़, भाजपा युवा महिला मोर्चा की अध्यक्ष व सांसद पूनम महाजन सुरेन्द्रनगर मनहरसिंह झाला सुरेन्द्रनगर मनसुख भाई मांडविया भावनगर शहर, पुरुषोत्तम रुपाला बोटाद, नरेन्द्र सिंह तोमर वडोदरा में इस अभियान में जुड़ेंगे ।

Related posts

पीएम मोदी ने देश के पहले ‘सी-प्लेन सेवा’ का किया उद्घाटन, केवड़िया से साबरमती के लिए भरी उड़ान

editor

साध्वी की जमानत के मुद्दे पर गंभीर सवाल खड़े किए

aapnugujarat

એક વર્ષ સુધી પીવાના પાણીની તકલીફ નહીં પડે : નીતિન પટેલ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1