Aapnu Gujarat
ગુજરાત

पीएम मोदी ने देश के पहले ‘सी-प्लेन सेवा’ का किया उद्घाटन, केवड़िया से साबरमती के लिए भरी उड़ान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर ”केवड़िया-साबरमती रिवरफ्रंट सी-प्लेन सेवा” का उद्घाटन किया। यह सेवा रोजाना सैलानियों के लिए अहमदाबाद से केवड़िया और केवड़िया से अहमदाबाद के बीच उपलब्ध होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद सी-प्लेन के जरिये केवड़िया से अहमदाबाद तक का सफर किया। इससे पहले पीएम मोदी ने केवड़िया में ”एकता क्रूज” का उद्घाटन किया। इसके बाद में उन्होंने इस क्रूज पर सफर किया। प्रधानमंत्री ने इस क्रूज से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (एसओयू) तक यात्रा की।
साबरमती रिवरफ्रंट से केवड़िया में मौजूद स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (एसओयू) तक ये सी-प्लेन सेवा शुरू हुई। इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी 2017 गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन सी-प्लेन की यात्रा करते नजर आए थे। तब प्रधानमंत्री ने साबरमती नदी से मेहसाणा जिले के धरोई बांध तक सी-प्लेन का सफर किया था। काफी लोग इस बात के गवाह बने थे, लेकिन अब यही अनूठा सी-प्लेन गुजरात में आम होगा।

Related posts

पाटीदार आरक्षण आंदोलन में शांति और सुरक्षा बिगाड़ने के राजद्रोह केस में केतन पटेल गवाह बनने के बाद मुक्ति

aapnugujarat

વિજાપુર કોંગ્રેસ દ્વારા સરકાર સામે ધરણા

editor

GAURA POORNIMA MAHOTSAV AT HARE KRISHNA MANDIR, BHADAJ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1