Aapnu Gujarat
Uncategorized

भावनगर की पूर्व मेयर पारूलबहन त्रिवेदी को पुलिस ने थप्पड़ मारकर डंडे से पीटा

भावनगर की पूर्व मेयर और कांग्रेस की कॉर्पोरेटर पारूलबहन त्रिवेदी को पुलिस ने थप्पड़ मारकर डंडे से पिटाई करने की घटना सामने आने पर मंगलवार को स्थानीय राजनीति गर्मा गई । दूसरी तरफ, पारूलबहन चोटिल होने पर उनको उपचार के लिए सर टी अस्पताल में भर्ती कराया गया, वह फिलहाल कान, नाक और गले के विभाग में ओपीडी में उपचार के तहत है । एक तरफ, पारूलबहन और उनके परिजन पुलिस द्वारा उनको गंभीर रूप से पिटाई करने का आरोप लगा रहे है दूसरी तरफ पुलिस ऐसा बचाव कर रही है कि, दबाव हटाने के कामकाज के दौरान धक्का देने पर उनको चोटें आयी है । इस तरह अब पूरे मामले में विवाद बढ़ गया है । पारूलबहन त्रिवेदी ब्लोक नंबर ६ बी, रुम नंबर १०१, गवर्नमेंट क्वार्टर, पानवाडी, भावनगर में रहती है । वह मेयर थी तब भाजपा में थी । शहर के जेल रोड पर स्थित श्रमनिकेतन सोसाइटी में मंगलवार को एक बजे आसपास कॉमन प्लॉट मामले में विवाद हुआ था । इसी वजह से स्थानीय निवासियों ने इस क्षेत्र में रहती पारूलबहन को बुलाया । पारूलबहन ने लोगों की अगुवाई लेकर कॉमन प्लॉट मामले में पुलिस के साथ बातचीत की थी । इस दौरान महिला कॉन्स्टेबल ने नाराज होकर पारूलबहन के हाथ, कान के हिस्से पर चोट पहुंचाया गया । पारूलबहन के पुत्र कृणाल ने बताया कि, मेरी मम्मी को लोगों ने बुलाया था । कॉमन प्लॉट मामले में पुलिस को बताया गया था । अब एक लेडी पुलिस ने पिटाई की थी । फिलहाल मेरी मां उपचार के तहत है । जबकि यह पूरे मामले में भावनगर के एसपी जयपालसिंह राठोड ने बताया कि, दबाव हटाने के कामकाज के दौरान विवाद होने पर कांग्रेस की कॉर्पोरेटर पारूलबहन त्रिवेदी को धक्का लगने से चोटिल हो गई थी । इस तरह अब दोनों पक्ष ने आरोप-प्रत्यारोप को लेकर स्थानीय राजनीति गर्मा गई और विवाद बढ़ गया है ।

Related posts

ઉનાકાંડ કેસ : ૧૧ દોષિતોને જીવે ત્યાં સુધી આજીવન કેદ : દલિત સમાજમાં ન્યાય મળ્યાંની લાગણી

aapnugujarat

રાજકોટની સેન્ટ મેરીઝ સ્કૂલમાં રાખડી બાંધીને આવવાની મનાઈ ફરમાવાઈ

aapnugujarat

રાજકોટનો આજી ૧ ડેમ ઓવરફ્લો, ડેમ પર જવા અંગે મનાઈ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1