Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

प्रज्ञा सिंह ठाकुर पीएम मोदी के कार्यक्रम का खुलकर विरोध कर रही हैं : ओवैसी

मध्यप्रदेश के भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर शौचालय वाले बयान पर घिरी हुई हैं । तेलंगाना के हैदराबाद से एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रज्ञा ठाकुर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपने बयान से पीएम नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को चैलेंज कर दिया है । ओवैसी ने यह भी कहा कि वह (प्रज्ञा) मानती है कि भारत में जाति भेदभाव को जारी रखना चाहिए । ओवैसी ने प्रज्ञा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, न ही मुझे इस पर आश्चर्य है और न ही मैं ऐसे अप्रिय बयान से हैरान हूं । उन्होंने ऐसा कहा कि क्योंकि यह उनके विचार हैं । सांसद भारत में हो रहे जाति और वर्ग के भेदभाव को मानती हैं । ओवैसी ने आगे कहा, वह (प्रज्ञा ठाकुर) यह भी स्पष्ट रूप से बताती है कि देश में जातियों ने जिस तरह का काम परिभाषित कर रखा है, उसे जारी रखना चाहिए, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है । साथ ही उन्होंने पीएम के कार्यक्रम का खुलकर विरोध किया है । विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहने वाली प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा है कि वह जनता की नालियां और शौचालय साफ करने के लिए सांसद नहीं बने हैं । प्रज्ञा के इस बयान का विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । जानकारी के मुताबिक, बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर सीहोर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में जनता से मुलाकात कर रही थीं । विडियो में वह कहती दिख रही हैं ध्यान रखिए, हमें नाली साफ करवाने के लिए सांसद नहीं बनाया गया है । हमें आपके शौचालय साफ करवाने के लिए सांसद नहीं बनाया गया है । हम जिस काम के लिए बनाए गए हैं, वह काम हम ईमानदारी से करेंगे ।
इससे पहले लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान साध्वी प्रज्ञा ठाकुर गोडसे पर दिए गए अपने बयान को लेकर चर्चा में थी । ऐक्टर -राजनेता कमल हासन के गोडसे को पहला हिंदू आतंकी बताने के बयान पर जब साध्वी से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा था, गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे । उनके इस बयान पर पीएम मोदी ने कहा था कि वह उन्हें कभी दिल से माफ नहीं कर पाएंगे ।

Related posts

અયોધ્યામાં રામમંદિર બાંધવાની ચળવળને ગુરૂપૂર્ણિમા પછી સાધુ-સંતો વેગવાન બનાવશે

aapnugujarat

૩૬ વર્ષની મહિલાએ વાળ રંગીને સબરીમાલા મંદિરમાં દર્શન કર્યા!!

aapnugujarat

અમે રાફેલ વિમાન ભારતમાં જ બનાવવા તૈયાર, ફ્રાંસની ભારતને ઓફર

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1