Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

गरीबी रेखा से नीचे ६५ प्रतिशत हैं किसान, क्या आप भूल गए : मुलायम ने सरकार से पूछा

समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने देश में किसानों की बदहाली का मुद्दा उठाते हुए लोकसभा में बुधवार को सरकार से सवाल किया कि अभी सारे धंधे फायदे में हैं, लेकिन किसान घाटे में है, ६५ प्रतिशत किसान गरीबी रेखा से नीचे है.. क्या केंद्र सरकार यह भूल गई है । एसपी के वरिष्ठ नेता ने लोकसभा में कहा कि किसान आज भी सबसे ज्यादा गरीब है । यदि वे लोग (कृषि कायोर्ं में) अपने परिवार की भी मेहनत जोड़ दें तो किसान जितना घाटे में है, उतना घाटे में कोई नहीं है । उन्होंने कहा, अन्य सारे धंधे फायदे में हैं लेकिन किसान घाटे में है । मुलायम ने निचले सदन में वर्ष २०१९-२० के लिए ग्रामीण विकास तथा कृषि और किसान कल्याण मंत्रालयों के नियंत्रणाधीन अनुदानों की मांगों पर चर्चा के दौरान संबद्ध मंत्री से स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा कि (खेती में) किसान की पत्नी मेहनत करती हैं, उनके बच्चे भी मेहनत करते हैं । इन सबकी मेहनत जोड़ दीजिए और फिर देखिए कि वे कितने घाटे में हैं… । मुलायम सिंह यादव ने कहा, आज भी ६५ प्रतिशत किसान गरीबी रेखा से नीचे है, क्या यह आप भूल गए हैं? इस पर, ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने जवाब में कहा, मैंने बिल्कुल ऐसा नहीं कहा कि पूरा किसान खुशहाल हो गया है । बल्कि, (यह कहा कि) किसानों की चेहरे पर लाली आए । उन्होंने कहा कि ६,००० रूपये की राशि दिए जाने से निश्चित रूप से किसानों की आय बढ़ी है । एसपी सांसद ने कहा कि यदि किसी किसान परिवार में ५ सदस्य हैं और उनकी मेहनत को ३६५ दिनों में बांट कर देखा जाए तो मजदूरी बहुत कम पड़ती है ।
उन्होंने किसानों के लिए शुरू की गई विभिन्न योजनाओं को गिनाते हुए कहा, लेकिन इसे (किसानों के फायदे को) बढ़ाने के लिए शनैः शनैः कोशिश जारी है । चौतरफा प्रयास किया जा रहा है । फसलों का विविधिकरण हो… । वहीं, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया कि हिन्दुस्तान में रोजाना ३६ किसान आत्महत्या कर रहे हैं । कृषि सिंचाई क्षेत्र में कमी आ रही है । बागवानी में कमी आ रही है । उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर-पूर्व के राज्यों में कृषि कार्य के लिए एक प्रतिशत से भी कम ऋण वितरण हो रहा है । यह कैसा भेदभाव है ?

Related posts

મધ્યપ્રદેશ : શિવભક્તિની સાથે રાહુલે ચૂંટણીનું ફુંકેલું રણશિંગુ

aapnugujarat

પીએમ મોદીએ ચૂંટણી તારીખોની જાહેરાત આગળ કરાવી, પરંતુ જનતા તૈયાર બેઠી છેઃ કોંગ્રેસ

aapnugujarat

દિગ્વિજયસિંહ આઝમગઢ ગયા પણ અયોધ્યા ન ગયા : પ્રજ્ઞા ઠાકુરનો સવાલ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1