Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

२१-२२ जुलाई को चंद्रयान-२ लॉन्च करने की कोशिश में इसरो

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन चंद्रयान-२ को जल्द से जल्द लॉन्च करने की कोशिश कर रहा है ताकि उसे यान को चांद की कक्षा में नैविगेट करने का वक्त मिल सके । माना जा रहा है कि इसरो २१ जुलाई या २२ जुलाई को एक बार फिर लॉन्च की तैयारी में है । गौरतलब है कि पहले लॉन्च १५ जुलाई को होना था लेकिन जीएसएलवी एमकेद्यद्यद्य में क्रायॉजनिक स्टेज पर ऐन मौके पर लीक होने से इसे टालना पड़ा । सूत्रों ने बताया है कि इंजिनियर खराबी को ठीक कर रहे हैं और स्पेस एजेंसी दो शेड्यूल्स पर ध्यान रख रही है । पहले २२ जुलाई की सुबह के बारे में विचार किया गया । अब ऐसी तैयारियां की जा रही हैं कि रविवार दोपहर को भी लॉन्च किया जा सके । हालांकि, इसरो ने अभी इसका ऐलान नहीं किया है । एक सीनियर साइंटिस्ट ने इस बात की पुष्टि की है कि स्पेस एजेंसी सोमवार को लॉन्च की उम्मीद कर रही है । हर लॉन्च में एक समय सीमा होती है जिसके अंदर वे नतीजे मिलने की संभावना होती है, जिनके लिए लॉन्च किया जा रहा है । १५ जुलाई को यह समय सबसे ज्यादा १० मिनट का था लेकिन इसरो के पास बाकी महीने में हर दिन एक मिनट का समय है । वैज्ञानिकों के मुताबिक ३१ जुलाई तक न लॉन्च कर पाने की स्थिति में चंद्रयान के लिए ज्यादा ईंधन की जरूरत होगी । इसके अलावा फिलहाल चंद्रयान का लक्ष्य एक साल तक चांद का चक्कर लगाने का है लेकिन सही समय पर लॉन्च न होने से यह वक्त ६ महीने तक भी घट सकता है । संभावित लॉन्च को देखते हुए १८ जुलाई से लेकर ३१ जुलाई तक दोपहर २ बजे से लेकर ३ः३० बजे तक के लिए अलर्ट जारी किया गया है ।

Related posts

नौकरियों में मराठों को आरक्षण : SC ने रोक लगाने से किया इनकार

aapnugujarat

Union cabinet approves extension of Prez rule in J&K for 6 months : Javdekar

aapnugujarat

અમિત શાહને સોહરાબુદ્દીન શેખ મામલામાં હાઇકોર્ટે આપી રાહત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1