Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

बाबरी कांड : सुनवाई पूरी होने तक रिटायर न हों जज : सुप्रीम

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सुनवाई कर रहे विशेष न्यायाधीश ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि मामले की सुनवाई पूरी करने के लिए उन्हें और छह महीने का वक्त चाहिए । सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि हम चाहते हैं, जज फैसला सुना कर रिटायर हों । सुप्रीम कोर्ट ने इस पर उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है । अब मामले की सुनवाई शुक्रवार को होगी । बता दें कि इस मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और अन्य कई पर केस चल रहा है । विशेष न्यायाधीश ने मई में लिखी चिट्ठी में शीर्ष अदालत को सूचित किया था कि वह ३० सितंबर २०१९ को रिटायर होने वाले हैं । मामला जस्टिस आर. एफ. नरीमन की पीठ के पास सुनवाई के लिए सोमवार को आया । पीठ ने उत्तर प्रदेश सरकार से कहा है कि वह इस हाई प्रोफाइल मामले में फैसला आने तक विशेष न्यायाधीश का कार्यकाल बढ़ाने के तरीकों के बारे में उसे १९ जुलाई तक बताएं । सुप्रीम कोर्ट ने १९ अप्रैल २०१७ को मामले की रोजाना सुनवाई कर उसे दो साल के भीतर पूरा करने का आदेश दिया था ।

Related posts

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने वैक्सीन को बताया ‘संजीवनी’

editor

ममता ने नोटबंदी को बताया आपदा

aapnugujarat

PM dedicates INS Kalvari to the nation

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1