Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात HC अधिवक्ता संघ की याचिका पर 22 जुलाई को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

हाइकोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए कोलेजियम की सिफारिशों पर सरकार की उदासीनता को लेकर गुजरात हाईकोर्ट अधिवक्ता संघ ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को स्वीकार करते हुए 22 जुलाई को सुनवाई की तारीख तय की है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच ने सॉलिसिटर जनरल से 22 जुलाई को अपना पक्ष रखने के लिए कहा है।
गुजरात हाईकोर्ट अधिवक्ता संघ की याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट सरकार को निर्देश दे कि कोलेजियम की सिफारिशों के मुताबिक हाइकोर्ट में जजों की नियुक्तियां की जाएं। गुजरात हाईकोर्ट के जज को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नहीं बनाया जा रहा है।
बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अकील कुरैशी को मध्य प्रदेश एचसी के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने के लिए एससी कॉलेजियम की सिफारिश को लागू करने की जरूरत है। लेकिन सरकार ने जस्टिस कुरैशी को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश वाली फाइल पर ना तो अमल किया, ना फाइल समय रहते वापस कोलेजियम को भेजी।

Related posts

વિરમગામ નજીક વિઠ્ઠલાપરા ખાતે શ્રી સેનવા રાવત સમાજ સેવા ટ્રસ્ટ દ્વારા પ્રથમ સમુહ લગ્નોત્સવ યોજાયો

aapnugujarat

अमूल द्वारा दूध खरीद मूल्य में प्रति किलो फैट पर १० रुपये की वृद्धि

aapnugujarat

શાહ, માથુર અને મોદી : ગુજરાતની ૨૬ બેઠકોના નામ લગભગ તૈયાર, મોદી મારશે અંતિમ મ્હોર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1