Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद में तापमान फिर ४० डिग्री के समीप

प्रदेश में शनिवार को एकबार फिर अहमदाबाद शहर सबसे गर्म रहा । शहर का अधिकतम तापमान ४० डिग्री के समीप पहुंच गया । हवा में अधिकतम आर्द्रता ७९ फीसदी होने से उमसभरी गर्मी भी महसूस हुई । आगामी पांच दिनों तक राज्य के दक्षिण गुजरात रीजन एं सौराष्ट्र के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है ।
दक्षिण गुजरात एवं उससे सटे भागों के साढ़े चार किलोमीटर ऊंचाई पर शनिवार सुबह भी अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति रही थी । पिछले दिनों सक्रिय हुए मानसून के बाद अब तापमान में लगातार वृद्धि हुई है । अहमदाबाद शहर में अधिकतम तापमान ३९.४ डिग्री तक पहुंच गया जो राज्य में भी सबसे अधिक है । दूसरा सबसे गर्म शहर गांधीनगर रहा जहां तापमान ३९ डिग्री तक पहुंच गया । छह दिन पहले अहमदाबाद शहर का अधिकतम तापमान ३३ डिग्री के आसपास रहा था, जिसकी तुलना में छह से सात डिग्री तक बढ़ा है । आर्द्रता की अधिकतम मात्र भी ७९ फीसदी तक रहने से उमसभरी गर्मी भी महसूस हुई । मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कुल भागों में बादलों की आवाजाही शनिवार को भी रही । रविवार को गुजरात रीजन एवं दमन, दादरानगर हवेली के अलावा सौराष्ट्र के भावनगर एवं अमरेली में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है । अगले चार दिनों तक इन इलाकों में इस तरह की स्थिति रह सकती है । सबसे ज्यादा तापमान अहमदाबाद में ३९, भावनगर में ३८.२, सुरेन्द्रनगर में ३८.८ दर्ज किया गया है ।

Related posts

કડી તાલુકાનાં મેડાઆદરજ ગામમાં ‘આપણું ગામ આદર્શ ગામ’ અંતર્ગત સેમીનારનું આયોજન

aapnugujarat

ભારતીય જનતા પાર્ટી દ્વારા વિજાપુર ગાયત્રી મંદિર ખાતે યજ્ઞ યોજાયો

editor

સારા પુસ્તકો સમાજ જીવનમાં માર્ગદર્શક બને છે : રાજ્યપાલ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1