Aapnu Gujarat
ગુજરાત

इन्कमटैक्स ऑफिसर ३० हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

राजकोट के इन्कमटैक्स ऑफिसर एनपी. सोलंकी ३० हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार होने से इन्कमटैक्स विभाग के गलियारों में सनसनी मच गई । प्रस्तुत केस में इन्कमटैक्स विभाग द्वारा किसान को नोटिस भेजा गया । यह नोटिस के सेटलमेन्ट के लिए इन्कमटैक्स ऑफिसर एनपी. सोलंकी ने शिकायतकर्ता किसान से ३० हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी । हालांकि, किसान ने रिश्वत नहीं देने के लिए राजकोट एसीबी में शिकायत की गई । जिसकी वजह से मंगलवार को एसीबी द्वारा गुप्त तरीके से प्लान बनाकर इन्कमटैक्स ऑफिसर एनपी. सोलंकी को ३० हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, यह काम के शिकायतकर्ता किसान से इन्कमटैकस विभाग द्वारा एसेसमेन्ट वर्ष २०१७-१८ में १२ लाख रुपये की स्क्रूटीनी की नोटिस भेजा गया । इस नोटिस का समाधान कराने के लिए तथा किसी भी प्रकार की पेनल्टी नहीं लगाने के तहत आरोपी इन्कमटैक्स ऑफिसर एनपी. सोलंकी ने शिकायतकर्ता किसान से ३० हजार रुपये की रिश्वत की मांग करने पर उन्होंने राजकोट एसीबी में शिकायत की । जिसके आधार पर मंगलवार को एसीबी के अधिकारियों ने प्लान बनाकर आरोपी इन्कमटैक्स ऑफिसर सोलंकी ने शिकायतकर्ता किसान से ३० हजार रुपये की रिश्वत की मांग की । यह रकम उन्होंने इन्कमटैक्स ऑफिसर के टेबल के खाने में रखने का बताया गया । यह रकम रखने के साथ ही एसीबी के अधिकारी पहुंच गये और अधिकारी एनपी. सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया गया । अब यह केस में इन्कमटैक्स अधिकारी सोलंकी की प्राथमिक जांच के बाद रिमांड के दौरान एसीबी द्वारा आरोपी इन्कमटैक्स ऑफिसर एनपी. सोलंकी के घर, ऑफिस तथा बैंक अकाउंट सहित जगह पर जांच की जाएगी । इसके बाद बेनामी संपत्ति पकड़ा गया तो इस दिशा की तरफ भी एसीबी द्वारा जांच में तेजी लायी जाएगी ।

Related posts

રૂપાણી સરકાર વિરુદ્ધ ૧ ઓગસ્ટથી ૯ ઓગસ્ટ સુધી કોંગ્રેસ ચલાવશે વિવિધ અભિયાન

editor

વંથલીમાં દલિત મહિલા પર થયેલાં અત્યાચારનાં વિરોધમાં કલેક્ટરશ્રીને આવેદનપત્ર સોંપાયું

aapnugujarat

પશ્ચિમ અને મધ્ય ઝોનના વિસ્તારોમાં પાણીની ફરિયાદો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1