Aapnu Gujarat
ગુજરાત

जीवराजपार्क में निर्माण कार्य साइट पर करंट लगने से मजदूर बच्ची की मौत

शहर के जीवराजपार्क क्षेत्र में कन्स्ट्रक्शन हो रही एक निर्माण काम साइट पर मंगलवार को दोपहर में काम कर रहे सात मजदूरों को खुले वायरों की वजह से बिजली करंट लग गया था, जिसमें एक १५ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई थी । बाकी के मजदूरों को प्रमाण में कम करंट लगने पर वह बच गये थे लेकिन एक मजदूर बच्ची बिजली करंट के जोरदार झटके को लेकर आखिर में मौत हो गई थी । यह मामले में साल ऑन रेसीडेन्सी कन्स्ट्रक्शन साइट पर खुले वायरों और बिल्डर द्वारा गंभीर लापरवाही सामने आयी है, जिसे लेकर अब बिल्डर के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए स्थानीय निवासियों में मांग की है । घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस ने भी अब पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, शहर के जीवराजपार्क क्षेत्र में साल ऑन रेसीडेन्सी नाम की स्कीम का निर्माण कार्य पिछले कई दिनों से चल रहा है यह कन्स्ट्रक्शन साइट पर मंगलवार को कई मजदूर काम कर रहे थे तब दोपहर के समय में अचानक बिजली करंट लगने पर सात मजदूरों को इसका झटका लगा था लेकिन इसमें १५ वर्ष की एक बच्ची को बिजली करंट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी । बच्ची को तुरंत निकट जीवराज मेहता अस्पताल में लाया गया लेकिन इसे डॉक्टरों द्वारा मृतक घोषित किया गया था । इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई । इस मामले में बिल्डर की गंभीर लापरवाही सामने आयी है क्योंकि कन्स्ट्रक्शन साइट पर खुले वायरों की वजह से यह पूरी दुर्घटना हुई होने की बात सामने आ रही है । उल्लेखनीय मामला है कि, यह गंभीर दुर्घटना होने के बावजूद भी और १५ वर्षीय मजदूर बच्ची की मौत की घटना होने पर भी बिल्डर द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई थी । दूसरी तरफ इस घटना में मजदूर बच्ची की मौत को लेकर मजदूरों में शोक की लहर फैल गई । यह घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस ने भी बाद में जांच शुरू कर दी है ।

Related posts

મેયર કીર્તિબેન દાણીધારીયાએ મુખ્યમંત્રી વિજયભાઈ રૂપાણીને રાખડી બાંધી કરી ઉજવણી

editor

ડભોઈ ભાજપના ૩૨ વર્ષ જૂના કાર્યકર્તાના દીકરાએ ભાજપા સાથે છેડો ફાડી સીમળીયા જિલ્લા પંચાયતમાં નોધાવી અપક્ષ દાવેદારી…

editor

૪૭ કરોડથી વધુ ચો.મી. ગૌચર જમીનો ઉપર ગેરકાયદે દબાણ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1