Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

आधार कार्ड से भी अब आईटीआर फाइल कर सकते हैं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने पहले बजट में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की प्रक्रिया को काफी सरल बना दिया है । वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि आईटीआर फाइल करने के लिए अब पैन कार्ड की अनिवार्यता नहीं रहेगी । पैन कार्ड और आधार कार्ड को इंटर-चेंजेबल बना दिया गया है । आईटीआर अब आधार कार्ड के साथ भी फाइल किया जा सकेगा । वित्त मंत्री ने कहा, टैक्सपेयर्स के लिए सुविधा बढ़ाने पर हमारी सरकार का जोर है ।
अब आईटीआर फाइल करने के लिए पैन कार्ड और आधार कार्ड को इंटर-चेंजेबल बनाया जा रहा है । पैन कार्ड नहीं भी हो तो जिनके पास आधार कार्ड है वह भी आईटीआर फाइल कर सकते हैं । आधार कार्ड के जरिए भी आईटीआर फाइल किया जा सकता है ।
बता दें कि अभी तक आईटीआर फाइल करने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य था । इसके साथ ही बजट में मध्यवर्ग को कुछ छोटी राहत भी दी गई । ४५ लाख तक के आवास पर होम लोन के ब्याज सीमा पर टैक्स छूट का दायरा १.५ लाख बढ़ाकर ३.५ लाख कर दिया गया है । इसी तरह से ई-वाहन खरीदने पर भी १.५ लाख तक की टैक्स छूट दी गई है ।

Related posts

एक इंटरव्यू में बोले इसरो चीफ सिवन – मैं सबसे पहले एक भारतीय हूं

aapnugujarat

गोवा में खनन लाइसेंस रिन्यू कराने पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

aapnugujarat

૩ વર્ષમાં સ્વચ્છ ભારતની પબ્લિસીટી માટે પ૩૦ કરોડ ખર્ચાયા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1