Aapnu Gujarat
ગુજરાત

रेलवे को रफ्तार देने के लिए पीपीपी मॉडल का होगा इस्तेमाल

देश की पहली पूर्णकालिक महिला केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट शुक्रवार को संसद में पेश कर रही हैं । बजट भाषण देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को २०१८-२०३० के बीच ५० लाख करोड़ रुपये की जरूरत होगी । उन्होंने कहा कि तेजी से विकास और यात्री माल ढुलाई सेवाओं के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) का उपयोग किया जाएगा । वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार माल वहन के लिए नदी मार्ग का उपयोग करने की परिकल्पना भी कर रही है, ताकि सड़क एवं रेल मार्ग पर भीड़भाड़ के कारण रूकावटें कम हो सकें । उन्होंने कहा कि रेलवे को एसपीवी के जरिये उपनगरीय रेल नेटवर्क में अधिक से अधिक निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा । सीतारमण ने कहा, यह देखते हुए कि रेलवे का पूंजीगत व्यय १.५ से १.६ लाख करोड़ प्रति वर्ष है, इसलिए सभी स्वीकृत परियोजनाओं को पूरा करने में दशकों लगेंगे । उन्होंने कहा, इसीलिए ट्रैक और रॉलिंग स्टॉक्स यानी रेल इंजन, कोच व वैगन निर्माण कार्य और यात्री माल सेवाएं संचालित करने में तेजी से विकास लाने के लिए सार्वजनिक निजी भागीदारी का प्रस्ताव लाया गया है । सीतारमण ने लोकसभा में वित्त वर्ष २०१९-२० का आम बजट पेश करते हुए कहा कि देश में ६५७ किलोमीटर मेट्रो रेल नेटवर्क परिचालन में आ गया है । वित्त मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि मेट्रो रेल में ज्यादा से ज्यादा पीपीपी का इस्तेमाल किया जाएगा ।

Related posts

પાદરડી ખાતે સેવા સેતુ કાર્યક્રમ યોજાયો

aapnugujarat

राज्य में मौसम की कुल बारिश १००.८५ प्रतिशत पर पहुंची

aapnugujarat

RTOનાં ધાંધિયા : નિયમો બદલાય અને લોકો લૂંટાય છે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1