Aapnu Gujarat
ગુજરાત

श्रद्धालु के उत्साह के बीच आज जगन्नाथ की रथयात्रा निकलेगी

शहर में गुरुवार को भारी उत्साह के साथ और भक्तिभाव के बीच भगवान जगन्नाथ की १४२वीं परंपरागत रथयात्रा निकाली जायेगी । इस बार रथयात्रा में पहलीबार भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में भारतीय अखाडा परिषद के बड़े संतों-महंतों और कुंभमेला के कई साधु-संत उपस्थित होंगे । एक महत्वपूर्ण बात यह है कि, इस वर्ष में भगवान जगन्नाथ की बहन सुभद्रा और भाई बलराम के लिए बनारस, वृंदावन सहित के पवित्र स्थलों से सुंदर वस्त्रों, पगड़ी इसके अनुरूप वस्त्रों और श्रृंगार तैयार किया गया है । ४ जुलाई को रथयात्रा के दिन सुबह में चार बजे मंगलाआरती में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उपस्थित होंगे, जबकि सात बजे मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल के द्वारा पहिंदविधि बाद वह रथ खींचकर रथयात्रा का प्रस्थान करायेंगे । रथयात्रा का यह एक दिन ऐसा होता है जिसमें खुद जगत के नाथ नगरयात्रा पर निकलकर अपने भक्तों को घर बैठे दर्शन देते है । इस मामले में जगन्नाथ मंदिर के महंत दिलीपदासजी महाराज और ट्रस्टी ने बताया है कि, भारतीय संस्कृति की रथयात्रा सर्वोच्च प्रतीक है । रथयात्रा में १९ श्रृंगारित गजराज, इसके बाद १०१ भारतीय संस्कृति की झांखी कराते ट्रक, अंग कसरत के प्रयोग के साथ ३० अखाडा, १८ भजनमंडली के साथ तीन बैन्डबाजावाला आकर्षण का केन्द्र रहेंगे । साधु-संतों, भक्तों के साथ १२०० से १५०० जितने खलासी भाई रथ खींचेंगे । इस रथयात्रा में हिस्सा लेने के लिए देशभर में से २००० से ज्यादा साधु-संत हरिद्वार, अयोध्या, नासिक, उज्जैन, जगन्नाथपुरी और सौराष्ट्र सहित के स्थानों से पहुंचेंगे । रथयात्रा के दिन सुबह में ४ बजे भगवान की मंगलाआरती की जायेगी, इसके बाद आदिवासी नृत्य और रासगरबा का परंपरागत कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे । इसके बाद भगवान की आंख खोलने की शास्त्रोक्त विधि बाद ५.४५ बजे भगवान जगन्नाथ की बहन सुभद्रा और भाई बलराम को तीनों को रथ में बिठाया जाएगा । सुबह में ७ बजे पहिंदविधि बाद रथयात्रा का शुभारंभ होगा । रथयात्रा के दिन सुबह में भगवान को विशिष्ट भोग चढाया जाता है, जिसमें परंपरा के अनुसार, खीचडी, गवारफली की सब्जी और दही होती है । रथयात्रा के दौरान ३० हजार किलो से ज्यादा मूंग, ५०० किलो जामून, ३०० किलो आम, ४०० किलो ककड़ी प्रसाद का वितरण किया जाएगा । रथयात्रा में पहलीबार भारतीय अखाडा परिषद के साधु-संतों और महंत उपस्थित होंगे । ७ बजे पहिंदविधि के बाद रथयात्रा का शुभारंभ होगा । रथयात्रा के दिन सुबह में भगवान को विशिष्ट भोग लगाया जाएगा, जिसमें परंपरा के अनुसार, खीचडी, गवारफली की सब्जी और दही होता है । रथयात्रा के दौरान ३० हजार किलों से ज्यादा मग, ५०० किलो जामून, ३०० किलो आम का प्रसाद अन्य प्रसाद वितरण किया जाएगा । अलग-अलग अखाड़े पिछले कई समय से उनकी तैयारीयों में लगे हुए थे । ऐतिहासिक जमालपूर मंदिर से यह रथयात्रा निकलेगी, जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम कर रात को वापस निज मंदिर लौटेगी । अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की १४१वीं ऐतिहासिक रथयात्रा उत्साह के साथ निकलेगी । जिसके चलते किसी भी प्रकार की अनिच्छनिय घटना न हो इस हेतु से तंत्र द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इन्तजाम कर दी गई है । मंदिर में भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलराम के दर्शन करने के लिए लोग बेताब है । भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के लिए मंदिर ने खास तरह के सुरक्षा इंतजाम किए है । इस रथयात्रा के लिए पुलिस भी पिछले तीन महीने से तैयारी कर रही है । इसमें ३० हजार किलो मग, ६०० किलो जामुन, ३०० किलो आम, ३०० किलो खीरा, बदाम तथा अन्य प्रसादी के रूप में दिया जाएगा ।

Related posts

ગ્રામ પંચાયત : ૭૫-૮૦ ટકા ભાજપ સમર્થિત સરપંચ બન્યા

aapnugujarat

ગોધરા સિવિલ હોસ્પીટલ ખાતે PSA ઓક્સિજન પ્લાન્ટનુ ઇ-લોકાર્પણ

editor

મુખ્યમંત્રીએ ૧૦૦૦ સરકારી સ્કૂલોમાં રેઈન વોટર હાર્વેસ્ટીંગ પ્રોજેક્ટનું કર્યું ઈ – લૉન્ચિંગ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1