Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારબિઝનેસ

मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ । बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स २२.७७ अंक (०.०६÷) चढ़कर ३९,८३९.२५ पर बंद हुआ । वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक निफ्टी ३.०५ अंक (०.०३÷) की तेजी के साथ ११,९१३.३५ पर बंद हुआ । इससे पहले बुधवार सुबह बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में मजबूती की वजह से बुधवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला था । बीएसई के ३० कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ९१.०९ अंकों (०.२३÷) के उछाल के साथ ३९,९०७.५७ के स्तर पर खुला । बीएसई पर कारोबार बंद होने के समय १६ कंपनियों के शेयरों में लिवाली जबकि १५ कंपनियों में बिकवाली चल रही थी । वहीं निफ्टी पर २४ शेयर हरे रंग जबकि २५ शेयर लाल रंग के निशान के साथ कारोबार कर रहे थे । सेंसेक्स (बीएसई) पर कारोबार बंद होने पर जिन शेयरों में तेजी देखी गई उनमें इंडसइंड बैंक (३.७९ प्रतिशत), आईटीसी (१.०८ प्रतिशत), एल ऐंड टी (०.९३ प्रतिशत), महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (०.५९ प्रतिशत) और पावरग्रिड (०.५५ प्रतिशत) शामिल रहे । वहीं टेक महिंद्रा में १.४४ प्रतिशत, वेदांता लिमिटेड में १.३२ प्रतिशत, इंफोसिस में १.१४ प्रतिशत, यस बैंक में १.०४ प्रतिशत और टाटा मोटर्स में ०.८२ प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई । बात करें निफ्टी की तो इंडिया बुल्स हाउसिग फाइनैंस में ७.५०, इंडसइंड बैंक में ३.९९ प्रतिशत, आईटीसी में १.२२ प्रतिशत, जी ऐंटरटेनमेंट ऐंटरप्राइजेज में १.१९ प्रतिशत और ग्रासिम में १.११ प्रतिशत की तेजी रही । वहीं आयशर मोटर्स (२.७४ प्रतिशत), गेल (१.९१ प्रतिशत), टेक महिंद्रा (१.४४ प्रतिशत), वेदांता लिमिटेड (१.३७ प्रतिशत) और डॉक्टर रेड्डी (१.३३ प्रतिशत) की गिरावट के साथ बंद हुए ।

Related posts

महाराष्ट्र में कर्जमाफी के लिए सरकार ने बनाया पैनल

aapnugujarat

અન્ડર-૧૯ : ભારત-ઓસ્ટ્રેલિયા વચ્ચે આવતીકાલે ફાઇનલ જંગ ખેલાશે

aapnugujarat

Goa CM Pramod Sawant, Union Minister Smriti Irani visit Amethi

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1