Aapnu Gujarat
ગુજરાત

सरसपुर में सवा लाख से अधिक लोगों के लिए भोज

अहमदाबाद शहर में आज को परंपरागत रूप से भव्य और ऐतिहासिक रथयात्रा निकलेगी । इस रथयात्रा में श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था सरसपुर में की गई है । भगवान जगन्नाथ के ननिहाल में भोजन के लिए सवा लाख लोग पहुंचने की संभावना है । सरसपुर की अलग अलग नौ पोल में सवाल लाख से अधिक लोगों को प्रेम से खाना खिलाया जाएगा । सरसपुर में श्रद्धालुओं के लिए रसोई की तैयारिया पीछले कुछ दिनों से चल रही है । दो प्रकार की सबजी, फुलवडी, बुंदी, मोहनथाल समेत स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की जा रही है । इसके अलावा हलवा, पुरी की व्यवस्था भी की जा रही है । दान दक्षिणा की व्यवस्था भी की जा रही है । सरसपुर की वासणशेरी में भला भगत के रणछोडजी मंदिर में हजारो साधु संतो के लिए भंडारा का आयोजन भी किया जा रहा है । वासण शेरी में भंडारा का विशेष महत्व हर साल देखा गया है । इसके अलावा सालवीवाड, पडीयानी पोल, गांधी की पोल, लीमडा पोल, पीपला पोल, आंबली वाड, कडीया वाड, तडीया की पोल, स्वामिनारायण मंदिर-आंबेडकर होल समेत की पोल में भोजन की विशेष व्यवस्था की गई है । सरसपुर में अलग-अलग पोल में श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है । सरसपुर की ९ पोल में सवा लाख से ज्यादा लोगों के लिए रसोई की व्यवस्था की गई है । इसके पीछे सात करोड़ से अधिक का खर्च किया जा चुका है । प्राप्त जानकारी के अनुसार यह ९ रसोडाओ में से १०० वर्ष पुराना रूडीमां की रसोई सबसे प्राचीन है । यह रसोई में सात से आठ हजार लोगों की रसोई बनाई जाती है । रसोई को लेकर पिछले कई दिन से तैयारी चल रही थी । पुरानी लुहार शेरी में करीब तीस हजारों व्यक्तियों के लिए असली घी का मोहनथाल, फुलवडी और पूरी-शीक बनेगा । जबकि आंबलीवाड में वर्षों पुरानी रुडीमां की रसोई में अखाडावाला के लिए रसोई बनेगा । लुहार शेरी के सामने देसाई की पोल में चाय-पानी की व्यवस्था की गई है । कडियावाड, लीमडा पोल और पीपला पोल में बीस हजार लोगों की रसोई बनेगी । गांधी की पोल में खीचडी-कढी बनाया जाएगा । ठाकोरवास में तीन हजार व्यक्तियों की रसोई बनेगी ।
तलिया की पोल, भावसार का खांचा, शणगार शेरी, मोटी वासण शेरी में सात हजार साधु-संतों के रसोई की व्यवस्था की जाएगी । तीन सौ से साढ़े तीन सौ पानी की विशेष प्याऊ का आयोजन किया गया है । इसके लिए सरसपुर युवक मंडल सहित के चार हजार युवकों तथा कंट्रोलरूम द्वारा व्यवस्था की गई है ।

Related posts

ભાવનગરમાં રાજ્યમંત્રી સુશ્રી વિભાવરીબેન દવેની અધ્યક્ષતામાં સમીક્ષા બેઠક યોજાઇ

editor

હિંમતનગરની સિંચાઈ કેનાલમાં ગંદકીનું સામ્રાજ્ય

editor

इको फ्रेन्डली गणेश मूर्ति के लिए जगह आवंटित कराई गई :रिवरफ्रन्ट और वस्त्रापुर हाट से मूर्ति खरीद सकेंगे

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1