Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

परिवर्तन के साथ उपचुनाव के मैदान में उतरेगी एसपी

लोकसभा चुनाव में आए खराब परिणाम के बाद समाजवादी पार्टी (एसपी) अब नए रंग रोगन के साथ नजर आने की तैयारी कर रही है । उपचुनाव से पहले एसपी के अनुसांगिक संगठनों को धार देकर मैदान में उतारा जाएगा । ऐसा माना जा रहा है कि परिवार समेत विदेश गए अखिलेश यादव जुलाई के पहले सप्ताह में वापस आ जाएंगे । इसी के बाद संगठन में बदलाव की प्रक्रिया शुरू होगी । यह बदलाव १२ सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले कर लिए जाएंगे । कयासों के मुताबिक, पार्टी को नया स्वरूप दिया जायेगा । एसपी के एक कार्यकर्ता ने नाम न छपने की शर्त पर बताया कि समाजवादी पार्टी में अभी उपचुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के नाम मांगे जा रहे है । संगठन के पुराने, वफादार और जिताऊ कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा ।
उन्होंने बताया, बीएसपी से गठबंधन टूटने के बाद नेताजी (मुलायम सिंह) के जमाने जैसा संगठन बनाने का प्रयास किया जा रहा है । हो सकता है कि सभी इकाइयों के अध्यक्ष का भी नए सिरे चयन हो । राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने पर ही विचार किया जाएगा । बगावत कर नई पार्टी (पीएसपीएल) बनाने वाले शिवपाल यादव के एसपी में आने पर अभी संशय है । उन्होंने बताया, ‘कार्यकर्ताओं व संगठन के बीच संवाद का अभाव रहा । इस कमी को दूर करने के लिए ऊपर से नीचे तक संगठन में बदलाव कर उसे और गतिशील बनाया जाएगा । युवा संगठनों में नए नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी । समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य राजपाल कश्यप ने कहा, समाजवादी पार्टी उपचुनाव पूरे दमखम के साथ लड़ेगी । जनता प्रदेश सरकार से नाराज है । इसका फायदा एसपी को ही होगा । पार्टी उपचुनाव को लेकर एसपी बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से संवाद कर रही है । राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वयं एक-एक कार्यकर्ता से फीड बैक ले रहे हैं । सूत्रों की मानें तो प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की जगह किसी और नेता को प्रदेश में संगठन की जिम्मेदारी दी जा सकती है । पटेल को कोई और जिम्मेदारी दी जा सकती है । मोचोर्ं व प्रकोष्ठों में भी नए चेहरे सामने लाए जाएंगे । बदलाव का क्रम ऊपर से नीचे तक चलेगा ।

Related posts

अजित पावर फिर एक बार बने उपमुख्यमंत्री

aapnugujarat

જીએસટી ગ્રેટ સેલ્ફિશ ટેક્સ તરીકે છે : મમતા

aapnugujarat

પુલવામા હુમલાનો રાજકીય લાભ લેનારને પ્રજા માફ કરશે નહીં : કોંગ્રેસ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1