Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

सुषमा स्वराज और अरुण जेटली ने खाली किए बंगले

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और वित्त मंत्री रहे अरुण जेटली के सरकारी बंगले खाली करने के बाद अब अन्य नेताओं पर भी दबाव बढ़ रहा है । ऐसे कई नेता हैं, जो अब सरकार का हिस्सा नहीं हैं या फिर लोकसभा चुनाव नहीं जीत सके हैं, लेकिन अब भी बंगलों में डटे हुए हैं । जो पूर्व दिग्गज मंत्रियों के बंगले खाली करने के फैसले के बाद अब इन लोगों पर भी दबाव है । सूत्रों ने बताया कि हाउसिंग मिनिस्ट्री ने दो दर्जन केंद्रीय मंत्रियों को बंगले आवंटित किए हैं । इनमें से कुछ ऐसे नेता भी हैं, जिनका मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में प्रमोशन हुआ है और वे बड़े बंगलों में शिफ्ट हो सकते हैं । हालांकि ये मंत्री तभी शिफ्ट हो सकते हैं, जब बंगले खाली हों । सीधा अर्थ यह है कि मंत्री तभी शिफ्ट हो सकते हैं जब मौजूदा समय में वहां रह रहे पूर्व मंत्री या सांसद बंगले को खाली करें । पशु एवं मत्स्य पालन मंत्री गिरिराज सिंह ६, अशोक रोड स्थित बंगले में शिफ्ट होंगे । पिछले कार्यकाल में इस आवास को पूर्व कृषि मंत्री राधामोहन सिंह को आवंटित किया गया था । इसी तरह जल शक्ति मंत्री बनाए गए गजेंद्र सिंह शेखावत १२, अकबर रोड में शिफ्ट होंगे, जहां पूर्व मंत्री सुरेश प्रभु रहते हैं । इसके अलावा पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह को भी अपना बंगला खाली करना होगा ।

Related posts

અયોધ્યા રામ મંદિરમાં સોના જડિત દરવાજા લગાવાશે

aapnugujarat

હાફીઝ સઈદનાં સંગઠન પર પાકિસ્તાને પ્રતિબંધ લગાવ્યો

aapnugujarat

પેટ્રોલ-ડિઝલ પર એક્સાઇઝ ડ્યુટી હાલ નહીં ઘટે : સરકાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1